शोक संदेश
अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि आज मेरे पूजनीय दादा ठाकुर श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी मेघलासियां का स्वर्गवास सुबह 7 बजकर २० मिनट पर हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
::::: :: ::::: ::::
सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से सादर विनम्र श्रधांजलि,
ॐ शान्ति, ॐ शान्ति
#शोकाकुल
ठाकुर श्री बाल सिहं , श्री जोर सिहं, श्री रूप सिहं राजपुरोहित (भ्राता)
श्री बिरम सिहं, बाबू सिहं, मोहन सिहं, शंकर सिहं (सुपुत्र)
श्री भँवर सिहं, रेवत सिहं, शिव सिहं, जगदीश सिहं, मोती सिहं, मनोहर सिहं (भ्राता पुत्र) ओर समस्त मेघलासियां सिया परिवार
सुगना फाउंडेशन मेघलासियां परिवार
जीवन है एक हार या जीत से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
-
आज का सुविचार
अपने संतानों को उच्च शिक्षण देना ही चाहिए
किंतु संतानों को सफल होने के साथ साथ
उन्हें असफल होने पर कैसे खुश रहना हैं
के साथ उन्हें हारना भी...
3 दिन पहले
नमन और श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएं