एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

बुधवार, 26 अक्तूबर 2011

आप सभी को दिवाली की बधाई

जगमग दीप जले है
सबके दिल खिले है
देखो फिर से आई है दिवाली
खुशियों के गीत लायी है दीवाली
मन से दूर हुआ है अँधियारा
सबको करीब कर गई ये
नई नेवेली दीवाली
 !! शुभ दिवाली !!

दिवाली के दौरान युवा बच्चों के साथ दुर्घटनाओं से बचने के लिए, यहाँ कुछ सरल नियमों का पालन कर रहे है !

1. लाइसेंस प्राप्त दुकान से पटाखे खरीदें !
2. एक बंद बॉक्स में आतिशबाजी रखें !
3. दुकान के  आगे या प्रज्वलन के स्रोत से दूर पटाखे !
4. सभी सुरक्षा आग काम करता है के साथ जारी किए सावधानियों का पालन करें !
5. खेल के मैदानों, क्षेत्रों की तरह रिक्त स्थान खुला जाओ !
6. पीछे खड़े रहो, जबकि पटाखे प्रकाश व्यवस्था !



क्या ना कर...

1. भीड़, भीड़भाड़ स्थानों, संकरी गलियों में या घर के अंदर पटाखे न जलाओ !
2. एक वयस्क के बिना साथी पटाखे न जलाऐ !
3. अपनी जेब में आतिशबाजी डाल या उन्हें फेंक मत करो
4. अपने हाथों पर हिम्मत प्रकाश व्यवस्था के पटाखों की द्वेष न दिखाएँ !
5. एक वाहन के अंदर आतिशबाजी का प्रयोग न करें !
6. बचें सिंथेटिक कपड़े पहने हुए पटाखे प्रकाश न जलाऐ !


धूम मचाओ, मौज मनाओ
 !! शुभ दिवाली !!

                   आप सभी को एक ब्लॉग सबका परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

दीपों के इस पावन पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनायें।

दीपावली का पर्व आपके और आपके परिवार के लिये मंगलमय हो!!

*********************
                           आप लोंगो से काफी दिनों तक दूर रहा, बड़ी याद आती थी आपकी सभी की

आपका सवाई सिंह  

10 टिप्‍पणियां:

  1. आप को भी दीपों के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी और से आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  3. बम, पटाखा और आतिशबाजी धरती माँ को पीड़ा पहुँचाती है। इसका इस्तेमाल हर्गिज न करें।

    माटी के तन में
    सासों की बाती
    नेह का साथ ही
    अपनी हो थाती

    दरिद्दर विचारों का पहले भगायें
    आओ चलो हम दिवाली मनायें।
    ...दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारी के लिए आभार.
    ज्योति पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर!
    आपको और आपके पूरे परिवार को
    दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रकाशोत्सव के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो, खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत बधाइयाँ ऑर शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको सपरिवार दीपावली व नववर्ष की शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारी और से आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची