एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

गणेश चतुर्थी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गणेश चतुर्थी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 सितंबर 2012

आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं..सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां


गणेश जी का रूप निराला!
चेहरा कितना भोला भाला!
जिसे भी आती है कोई मुसीबत!
उसे इन्ही ने ही संभाला!
!!श्री गणेश चतुर्थी का हार्दिक अभ्निनंदन!!

दिल से जो भी मांगोगे वह ही मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..
बोलो गणेश भगवान की जय ..

       श्री गणेश जी की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा ।
लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी ।
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

                    आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं..सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

मेरी ओर से आपको एवं आपके परिवार के सदस्यों को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सब को शुभ कामनाएं और प्रार्थना करता हूँ कि गणपति सब के मनोरथ सिद्ध करें एवं सबको बुद्धि, विद्या ओर बल प्रदान कर आप की चिंताएं दूर करें.....आप सबका सवाई सिंह आगरा  
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
ॐ गं गं गं गणपतये नमः !
गणेश चतुर्थी मंगलमय हो !
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE

 आपके पढ़ने लायक यहां भी है!

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें !!


jai ganesh



कर अदभुत संकल्प यह मन में माँ गौरी जुट गयी जतन में ओम ओम ओम नमः शिवाय पार्वती ने अपने तंन से ममता भरी सुकोमल मल से ककण अपना अंश जुटाया कर कमलों में उसे उठाया दिव्य कला से रचा माँ ने जिसकी आभा से रोशन था विश्व का कोना कोना चमत्कार से ममतामयी ने फूकी उसमें जान मंद मंद मुस्काते आए श्री गणेश भगवान

 पग मे फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखो का सामना,
 यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!!
************** 
हम आपके दिल मे रहते है
इसलिए हर दर्द सहते है
कही आप हुंसे फ्ले ना विश कर दो
इसलिए सुबह-सुबह ही आपको
 
* हॅपी गणेश चतुर्थी * 
************** 
गणेश की ज्योति से नूवर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है.
जाई श्री गणेशा
 *********
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
* हॅपी गणेश चतुर्थी * 

 प्रस्तुतकर्ता :- सोनू शर्मा 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची