एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

Rajpurohit News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rajpurohit News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

आज से तीन दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर by डा.राजपुरोहितस चिकित्सा आगरा

Check out this blog "बत्तीसयाँ वार्षिक अधिवेशन व तीन दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा by डा.राजपुरोहितस चिकित्सा आगरा " http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/12/by.html


शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

Dr Pradeep Rajpurohit Iraqi Rajdoot bane...

डॉ प्रदीप सिंहजी राजपुरोहित सुरायता को भारत सरकार ने ईराक का नया राजदूत नियुक्त किया ।।राजपुरोहित समाज के लिए गर्व की बात ।।

Check out this blog "Dr Pradeep Rajpurohit (IFS) अब इराक के राजदूत होंगे"
  http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/02/ifs.html 


शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

समाज के हित में कार्यरत ब्रह्मपुत्र सेना एवम् इनके सैनिको को बहूत बहुत आभार ।

जय खेतेश्वर महाराज री सा ।
समाज के हित में कार्यरत ब्रह्मपुत्र सेना एवम् इनके सैनिको को बहूत बहुत आभार ।
समाज को सुदृढ़ सुव्यवस्थित हेतु निरन्तर आगे बढ़ते रहे आप सब और हर कदम आपको कामयाबी मिले, ईश्वर से ऐसी कामना है....
Check out this news link  "जोधपुर में ब्रह्मपुत्र सेना का राष्ट्रीय कार्य कारीणी का गठन व अधिवेशन हुआ! "   http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/11/blog-post_14.html


बुधवार, 2 नवंबर 2016

गोवर्धन पुजा पर सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया कि तरफ से गौ सेवा करते हुए

गोवर्धन पुजा पर सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया कि तरफ से गौ सेवा करते हुए कार्यकर्ता एस पी सिहं साथ मे भरतसिह मेघलासियां अंक्सर गाये  रात्रि में सड़क दुर्घटना  (ऐक्सिडेट) से ग्रसित हो जाती है उस से बचाव करने के  लिए गायो कि सिंगो पर रैडियम पटी लगाते हुए गाँव मेघलासियां जोधपुर 

Check out this blog " Govardhan Pooja पर सुगना फाउण्डेशन की तरफ से गौ सेवा करते हुए " http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/11/govardhan-pooja_1.html


गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

बालिका संस्कार शिविर का अंतिम पड़ाव में आज बिकानेर में













News update
संस्कार शिविर के अगले और अंतिम पड़ाव में आज बिकानेर में शिविर का आयोजन

***** जय ब्रह्म धाम की *****
अखिल विश्व #राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के तत्वाधान में आज 27 अक्टूबर को बीकानेर #खेतेश्वर बस्ती स्थित खेतेश्वर मंदिर में #वेदान्ताचार्य गुरुदेव #ध्यानाराम  जी के सानिद्ध्य में सुबह 8 से  शाम 5 बजे तक एक दिवसीय बालिका संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बालिकाओ की संख्या 500 है

चलते चलते कल की न्युज
जोधपुर जिले का बालिका संस्कार शिविर श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बडली में बालिकाओ की संख्या 600 थी

न्युज श्री एस पी सिहं मेघलासियां सदस्य अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ


बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

जालोर में राजपुरोहित बालिकाओं का एक दिवसीय संस्कार प्रेरणा शिविर

Check out this blog "जालोर में राजपुरोहित बालिकाओं का एक दिवसीय संस्कार प्रेरणा शिविर" http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/10/blog-post_49.html


सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक प्रशिक्षण शिविर समापन

एक दिवसीय" विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन 2 अक्टूबर सुबह 11 बजे मुख्यअतिथि श्रीमती डाॅ कल्याणी मिश्रा (अधीक्षक लेड़ी लायर हाॅस्पीटल आगरा ) ओर  डाॅ आर बी शर्मा( पूव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला हाॅस्पीटल आगरा ) वशिष्ठ  अतिथि डॉ पीयुष (संजय गांधी PG काॅलेज लखनऊ) बहिन सरिता दीदी ओर गीता दीदी  ( ब्रह्मा कुमारी आश्रम आगरा )ने महात्मा गाँधी तस्वीर पर गांधीका प्रिय कचा सुत्र माला पेनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजित कार्यक्रम में नि: शुल्क इलाज, परामर्श एवं ब्लड़प्रेशर, डायबीटीज (शुगर )ओर BMI मोटापा जाॅच की गईं  इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीसर्वेश्वर महादेव मन्दिर पार्क सैक्टर 7, डाॅ राजपुरोहितस् मकान न 710, शिवालिक स्कूल के पास ,आवास विकास काॅलोनी ,आगरा मे किया गया!  

इसके साथ ही शाम को डाॅक्टरो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया  जिसमें डॉ बी आर कपूर , डॉ बाबुलाल जैन, डॉ सुषमा शर्मा, डाॅ फैयाज़ अली खांन, डाॅ नीलम भार्गव, डाॅ वर्षा सिहं,श्री महेन्द्र सिहँ चौधरी, श्री दिव्यानन्द यादव आदि का सम्मान किया गया
 
विशेष सहयोग रहा भाई श्री अनिल शर्मा, प्रकाश सैगर , हितेश पालीवाल, शभूनाथ सिंघल, मनोज सिंघल, एस पी सिहं राजपुरोहित, प्रकाश गुप्ता (डेन टीवी), राम कुमार, मनोज तिवारी, धर्मेश , अंकित ,  हेमंत जग्गी , अनुप रागव, योगेन्द सिहं , सवाई सिहं, मोहित शर्मा, श्रीमती बाला कपुर, श्रीमती प्रवीण सिहं ,श्रीमती रेखा कँवर आदि गाणमान्य लोगों ने...

  सुश्री सन्तोश राज अध्यक्षा  "सुगना फाउंडेशन मेघलासियां" ने बताया की प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सक महात्मा गाँधी के जन्मदिन ओर माॅ स्व.श्रीमती सुगना कँवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिहं राजपुरोहित की याद में सुगना फाउंडेशन मेघलासियां जोधपुर ओर हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान के सहयोग से शिविर आयोजन किया गया |

मंच का संचालन शुरो की मलिका श्रीमती अनामिका जी किया।

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम सहयोजक डाॅ मदन प्रताप सिहं राजपुरोहित प्रवक्ता हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा ने सभी आए हुए मेहमान, डाॅक्टरो, सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के कार्यकर्ता एवं मीडिया गण का बहुत बहुत धन्यवाद दिया


मंगलवार, 13 सितंबर 2016

अ.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ की कार्ययोजना पर बैठक संपन्न हुई।

*ब्रह्मधाम न्यूज़ आसोतरा/11 सितम्बर, 2016 :* आज अ.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ की कार्ययोजना और संगठनात्मक दायित्व के विषय पर ब्रह्मधाम आसोतरा में बैठक संपन्न हुई। आज की बैठक में भारतवर्ष से स्वयंसेवक शामिल हुए, बैठक में दो सत्र रखे गए थे जिसमें प्रथम सत्र में *पूज्य वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी* ने संगठन के गठन के उदेश्य और गठन के पश्चात हुए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया की श्री खेतेश्वर युवा सेवा संघ का गठन पूज्य गुरुवर तुलछाराम जी की सत्प्रेरणा से 2 वर्ष पूर्व किया गया, जिसका परम उदेश्य नशामुक्त शिक्षा संस्कार युक्त समाज की रचना है, ज्ञातव्य है की वेदांताचार्य जी के पावन सानिध्य में अल्प समय में ही संगठन के प्रति युवाओं की भागीदारी बढ़ी है लगातार संस्कार शिविरों के माध्यम से समाज के युवा वेदिक संस्कारों की पुनर्स्थापना के साथ साथ सभी प्रकार के व्यसनों से मुक्त हो रहें है। बेहद गौरव का विषय है की हमारी गौरवमयी वेदिक परम्परा की पुनर्स्थापना के लिए आसोतरा के निकट ही *गुरुकुल* की स्थापना की गयी है जो सम्पूर्ण उत्तरी पश्चिमी भारत में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है। अ.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ के संगठन में किसी भी प्रकार का पद सृजित नहीं किया गया है लेकिन संघ की त्रिस्तरीय कार्यपद्दति (केंद्रीय मंडल-जिला मंडल-ग्राम इकाई) के अनुरूप संगठन के कार्यों की सूचना स्वयंसेवकों तक पहुचानें एवं कार्यों को विस्तार देने के लिए कुछ स्वयंसेवक जो पिछले संस्कार शिविरों में विशेषत: सक्रिय रहें हों को समय समय पर दायित्व प्रदान किया जायेगा इसी कड़ी में आज की बैठक में    जिला विस्तारक का दायित्व प्रदान किया गया जिसमें ☘बाड़मेर जिले के *जिला विस्तारक* का दायित्व श्री *राम सिंह भंवरिया* महाबार को एवं जिला विस्तारक के रूप में *शंकर सिंह जी आसोतरा* ( इनका केंद्र बालोतरा रहेगा) को, ☘जोधपुर का श्री *महेंद्र सिंह जी तिंवरी* को, जालोर का * इन्द्रसिह  जी भाघलि,* एवं सहविस्तारक श्री *लक्षमणसिहजी * को ,☘नागौर का श्री *गिरधारी सिंह जी खेड़ी* एवं सहविस्तारक श्री *जालम सिंह पंचलोड़ियां* को, ☘पाली का श्री *महावीर सिंह जी सुकरलॉइ* एवं सहविस्तारक श्री *श्रवण सिंह जी धुरासणी* को, ☘सिरोही का श्री *श्रवण सिंह जी बरडा* एवं सहविस्तारक श्री *नंदू सिंह मनोरा* को, ☘बीकानेर का श्री *किशोरसिहजी देसलसर * एवं सहविस्तारक श्री सुरेन्द्रजी कोटडी* को, ☘चुरू का श्री *मधुसुदनजी मेहरी * एवं सहविस्तरक् श्री *श्यामजी कल्यानपुरा*  को, एवं अजमेर जिले का श्री *जसपाल सिंह आउवा* को दिया गया, इसी क्रम में दूसरे जिलों के दायित्व आगे की बैठक में प्रदान किये जायेंगें, जिनमें प्रवासी कार्यकर्ताओं के दायित्व भी शामिल है, राजस्थान के आलावा राजपुरोहित बाहुल्य राज्यों एवं चेन्नई, सूरत जैसे बड़े शहरों के विस्तारकों की अलग से दायित्व घोषणाएं जल्द की जायेगी, ये दायित्व परिवर्तनीय रहेंगें एवं केवल कार्यविस्तार और स्वयंसेवकों से समन्वय के लिए प्रदान किये जायेंगें, संघ की कार्ययोजना ग्राम स्तर तक पहुँचाने के लिए तहसील स्तर पर विस्तारक बनाये जायेंगें आगामी दिनों में सभी स्वयं सेवकों का ग्राम स्तर पर पंजीयन किया जायेगा , जल्द ही वेदांताचार्य जी स्वयं जिला बैठक लेंगे जिनमें जिला मंडल का विस्तार एवं तहसील व् ग्राम इकाइयों का गठन किया जाना प्रस्तावित हैं  बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दुर्गसिंह जी ने आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की *दीपावली अवकाश (22 Oct. से 27 oct.) के दौरान जोधपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर में बालिकाओं के लिए विशेष एक दिवसीय संस्कार शिविर* आयोजित करने का प्रस्ताव है,
अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ  की बैठक आसोतरा में  घोषणा के अनुसार उनके सानिध्य मे 27 अक्टूबर को बीकानेर में बालिकाओं के लिए एक दिन के लिए संस्कार शिविर आयोज्य रखा जाने की योजना है।

*शीतकालीन अवकाश के दौरान 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक बाड़मेर जालोर पाली जोधपुर में संस्कार शिविर आयोजित किये जायेंगें*, साथ ही  युवा सेवा संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक पूर्णिमा को  ग्राम स्तर पर कोई विशेष बैठक/सत्संग/हवन/पाठ आदि का आयोजन पूज्य गुरुमहाराज खेताराम जी के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर करेंगें, साथ ही खेतश्वर जयंती के उपलक्ष में प्रति वर्ष  22 अप्रैल को जिला स्तर पर विशेष आयोजन/महोत्सव/रक्तदान शिविर/प्रतियोगिता /प्रतिभा सम्मान समारोह /छात्रवृति वितरण समारोह का आयोजन संघ के बेनर पर किया जायेगा, पूज्य वेदांताचार्य जी ने समाज के सभी कामकाजी लोगों से आग्रह किया की वो प्रतिदिन 1 रूपया संघ के कार्यो के निष्पादन निमित देंगें इस प्रकार प्रत्येक वर्ष प्रतिजन 365 रूपए युवा संघ को समर्पित करेंगें, संकलन कार्य आसाढ़ पूर्णिमा से गुरु पूर्णिमा के मध्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की आगामी कार्ययोजना में समाज के प्रोफेशनल समूह जैसे *वकील/इंजीनियर/डॉक्टर/प्रशासनिक अधिकारी/ व्यवसायी वर्ग/ का मिलन/संगोष्ठी* कार्यक्रम प्रस्तावित है इन्हें जल्द ही मूर्तरूप दिया जायेगा। पूज्य गुरुमहाराज के चातुर्मास के भक्तिमय वातावरण और भविकजनों के मध्य  सम्पन इस बैठक में शामिल सभी स्वयंसेवकों का उत्साह चरम पर था, ऐसा लग रहा था की समाज की तरुणाई भगवान् खेतेश्वर के आशीर्वाद, पूज्य गुरुमहाराज के पावन सानिध्य और युवा तपस्वी के मार्गदर्शन में स्व स्फूर्त साधना के साथ नवीन दिशा की और बढ़ रही है, आईये हम सभी इस परिवर्तन के प्रतिभागी बनें आईये हम अ.वि.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ से जुड़ें 💐 सादर ॐ


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची