एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

sawai singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sawai singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 मार्च 2020

रिश्तो की मिठास लेकर एक बार फिर से आ गया हूं आपके बीच

पिछले 2 साल से मैं इस ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की पोस्ट नहीं कर पा रहा था क्योंकि जिस ईमेल आईडी से यह ब्लॉक कनेक्ट किया हुआ था मैंने उस ईमेल आईडी का पासवर्ड वगैरह सब कुछ भूल चुका था एवं जो नंबर भी दिया वह भी अब मेरे पास नहीं था लेकिन आज योगेन्द्र सिंह (सोनू भाई) की आईडी से अपनी नई ईमेल आईडी को ऐड किया है एक बार फिर से इस ब्लॉग मैं पोस्ट करने के लिए काबिल हुआ सोचा जो मिशन अधूरा छोड़ दिया था उस मिशन को फिर से काम करना शुरू करो अब कोशिश करूंगा इस ब्लॉग पर कंटिन्यू पोस्ट करता रहा हूं और आप लोगों से साथ जुड़ा रहा हूं आप मेरे दूसरे ब्लॉग पर विजिट कीजिए जहां में कुछ ना कुछ लिखने की कोशिश करता हूं ।

आज का आगरा
एक्टिव लाइफ
  आज के अनमोल विचार



✍🏻 हर स्कूल में लिखा होता है, “असूल” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है, “फूल” तोडना मना है..!!
हर खेल में लिखा होता है, “रूल” तोडना मना है..!!

काश..!!

 रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,लिखा होता की,
“किसी का” “ साथ” छोड़ना मना है…!

      आप सबका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

आज मेरे पूजनीय दादा ठा श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी का स्वर्गवास हो गया

दादा जी हैं मेरे प्रेरणास्रोत.. एस पी सिहं (उम्मेद)उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन

 


                         शोक संदेश

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि आज मेरे पूजनीय दादा ठाकुर श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी मेघलासियां का स्वर्गवास सुबह 7 बजकर २० मिनट पर हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

               :::::        ::       :::::  :::: 

सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से सादर विनम्र श्रधांजलि, 
                       ॐ शान्ति, ॐ शान्ति 

                             #शोकाकुल
  ठाकुर श्री बाल सिहं , श्री जोर सिहं, श्री रूप सिहं राजपुरोहित (भ्राता)
श्री बिरम सिहं, बाबू सिहं, मोहन सिहं, शंकर सिहं (सुपुत्र)

श्री भँवर सिहं, रेवत सिहं, शिव सिहं, जगदीश सिहं, मोती सिहं, मनोहर सिहं (भ्राता पुत्र) ओर समस्त मेघलासियां सिया परिवार  
       सुगना फाउंडेशन मेघलासियां परिवार 


शनिवार, 10 दिसंबर 2016

Mukesh Ambani ji ke success life ke tips



1. पैसा सब कुछ है लेकिन महत्वपूर्ण नहीं है।

मुकेश अंबानी के पिता, दिग्गज कारोबारी धीरूभाई अंबानी हमेशा कहा करते थे कि “जिंदगी में पैसा सब कुछ है लेकिन महत्वपूर्ण नहीं है”, मुकेश अंबानी अपने पिता के इस सिद्धांत को पूरी तरह मानते। उनका 8 कहना है कि जिंदगी में पैसे को गंभीरता से लेने की जरुरत है ना कि हमेशा उसके पीछे भागने की।

2. सपने देखें और उसे साकार करने के लिए मजबूत योजना बनायें।

मुकेश अंबानी का हमेशा से यह मानना है, पैसे के पीछे भागना गलत है, लेकिन कुछ अच्छा करने के लिए सपने देखना बिल्कुल गलत नहीं है। और सपनों को पूरा करने के लिए उचित योजना होनी चाहिए।

3. बस अपने काम में अच्छा करें, हीरो बनने की कोशिश कभी मत करें।

मुकेश अंबानी भारत में सबसे बड़े व्यापार के कर्ता-धर्ता हैं, लेकिन शायद ही वह कभी मीडिया में दिखते हैं। उनका मानना है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर अच्छा करते रहने की आवश्यकता है। आपका काम ख़ुद-बख़ुद आपको एक दिन हीरो बना देगा।

4. हमेशा अपने दिल की सुनें।

अंबानी अपने नए घर के निर्माण या फिर आईपीएल टीम खरीदने को लेकर विवादों से घिरे रहें। हालांकि, उनका मानना है कि जिंदगी में दिल की सुनते हुए फैसला करना चाहिए, चाहे क्यूं ना वो विवादित हो। हर व्यक्ति को दृढ़ता के साथ दिल में उठ रहे विचारों पर अमल करनी चाहिए।

5. अपने आस-पास के सभी लोगों पर विश्वास करें लेकिन उनपर निर्भर नहीं रहें।

अंबानी ने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में कई कठिनाइयों का सामना किया है। उनका मानना है कि  महत्वपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए व्यक्ति को हमेशा तैयार रहना चाहिए। अपने आसपास के लोगों पर बिल्कुल भरोसा करना चाहिए लेकिन उनपर पूरी तरह निर्भर रहना जिंदगी में बिषम परिस्थति पैदा कर सकती है। 


6. जिंदगी में जोखिम लेना, सीखने का सबसे अच्छा तरीका है।

उनका मानना है कि जिंदगी में उठाए गए हर कदम हमेशा सही नहीं होते, लेकिन जो लोग इसे अच्छे और मजबूत इरादे के साथ लेते हैं, वो हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते। सफ़लता प्राप्त करने के लिए जिंदगी में रिश्क तो लेने ही होंगें।

7. बिना थके-रुके पूरी उर्जा के साथ काम करना चाहिए।

अंबानी की मानें तो हर व्यक्ति को अपने काम में दिल लगाते हुए पूरी निष्ठा और उर्जा के साथ अडिग रहने की आवश्यकता है। काम करने के रवैये को हमेशा जीवित रखनी चाहिए।

8. अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करें।

अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करने से एक सकारात्मक माहौल पैदा होती है। हर एक व्यक्ति को हमेशा अपने आसपास के लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहना चाहिए।

9. अपने चारों ओर हो रही घटनाओं से शतर्क रहें।

मुकेश अंबानी का कहना है कि आप जिस भी क्षेत्र से ताल्लुकात रखते हों, वहां हो रही नियमित उतार-चढ़ाव से सीख लेनी चाहिए तथा उसके अनुरूप कोई कदम उठाना चाहिए तभी आप जिंदगी में शीर्ष पायदान पर पहुंचे में कामयाब होंगें।


10. भविष्य के लिए हमेशा कुछ नया सोचें।

और अंत में, उनका मानना है कि सफलता एक स्थायीगंतव्य नहीं है। जिंदगी में निरंतर सफल रहने के लिए हमें वर्तमान की चिंता के साथ-साथ भविष्य की भी चिंता करने की जरुरत है, तभी सफ़लता हमेशा कदम चूमेंगी।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची