एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

विशेष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विशेष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

बदलाव की सिर्फ बाते मत कीजिये आगे बढिए और जिम्मेदारी महसूस कीजिये.. सुगना फाउंडेशन

    इस जबरदस्त ठण्ड में अगर आपकी अलमारियो और बक्सों में ऐसे कपडे भरे पड़े हैं जो आप कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकते तो उन्हें बाहर निकालिए ...
    आपके ये बेकार कपडे किसी को जिंदगी की गर्माहट दे सकते हैं ... इतना ध्यान रखिये ठण्ड किसी को नहीं मारती हाँ कपड़ो की कमी किसी की जान ले सकती है ... भिखारियों से, बेहतर है.
      पुराने कपडे मजदूरों, रिक्शा चलाने वालो या ऐसे ही छोटे मोटे काम करने वाले मेहनतकश लोगो को दे .... अगर आप खुद ऐसा करने में हिचकते हैं तो किसी संस्था से संपर्क कीजिये .... बदलाव की सिर्फ बाते मत कीजिये ... आगे बढिए और जिम्मेदारी महसूस कीजिये...


शनिवार, 6 जनवरी 2018

सुगना फाउंडेशन के पूर्व संरक्षक ठा स्व. सुजान सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित

       सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के पूर्व संरक्षक ठा स्व.श्रीमान #सुजान सिंह राजपुरोहित सिया की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव मेघलासिया में Esi अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

     शिविर का उद्घाटन सरपंच मण्डोर प्रधान अन्नश्री पुनिया ओर ठा.बाबु सिंह, मोहन सिंह  शंकर सिंह सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। समारोह कि अध्यक्षता कि पूर्व संरपस भीखाराम विश्नोई ने की।

      इस अवसर पर मेघलासिया गांव के साथ राजवा, लोरडी घटियाला बम्बोर  तथा आसपास के अनेक गांव के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। शिविर का आयोजन सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा किया गया।

         मेडिकल कैम्प में सुगना फाउंडेशन सदस्य डॉ सज्जन सिंह पँवार द्वारा आम लोगों को साफ सफाई शुद्ध पेयजल का उपयोग सहित स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बताए गए. कैम्प में आने वाले 178 लोगों में अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मिले. 

      सभी रोगियों को सुगना फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस चिकित्सकीय टीम जोधपुर के डॉ. सज्जन सिंह पवार और डॉ  पारस सैन उनकी टीम के दर्जनों चिकित्साकर्मी शामिल थे।

सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पूर्व संरक्षक ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि कल गौ माता की सेवा हेतु सवा 21 मणी लापसी भण्डारा व गौ पुजन का आयोजन 6 जनवरी को भैरवनाथ गौ शाला बडली में किया जाएगा ।

सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह ओर हनुमान सिह श्याम सिंह, खुशाल सिह, अर्जुन सिह , ओमप्रकाश सिंह, भरत सिंह,  सवाई सिंह  एव समस्थ ग्राम वासियो ने व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया  
अत में आएं हुए सभी मेहमानों का सुगना फाउंडेशन तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Check out this Rajpurohit Blog News link    http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2018/01/blog-post_6.html


गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017

दो मिनट मंदिरों के लिए... सुगना फाउंडेशन

निवेदन है कि हमे सुबह और सायंकाल आरती के वक्त जो भी मंदिर पास हो वहाँ पहुंचना चाहिए. कुछ मंदिर हैं देश में जहां लोग घण्टों दर्शन के लिए खड़े रहते हैं, पर हमारे आस पास के मंदिरों की बात करें तो हालात बहुत बुरे है. वहाँ आरती के वक्त झालर, शंख, नगाड़ा बजाने को लोग नहीं होते है. कुछ लोगों ने इसका तोड़ निकाला है, इलेक्ट्रिक मशीनें ले आये हैं.
          यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है ?
कोई इसपर विचार नहीं करता. कहने को हम करोड़ों हैं, पर मंदिरों में आरती के वक्त 4 लोग नहीं पहुँच पाते. इसी कारण मोहल्ले वाले भी एक दूसरे को पहचान नहीं पाते और हिंदुओं में एकता नहीं हो पाती है.

           इस पर विचार होना चाहिए.
मंदिर ही हैं जो हमें एक दूसरे से जोड़ने में सहायक हो सकते हैं ।।

आओ प्रयत्न करे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय धर्म की रक्षा राष्ट्र की एकता, अखंडता अपने संस्कारो हेतु निकले ....... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
👏👏👏👏👏👏👏
             🙏 दो मिनट मंदिरों के लिए🙏


रविवार, 12 मई 2013

सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....सुगना फाऊंडेशन


मातृ-दिवस मनाने के लिए यह एक दिन निर्धारित हुआ है इसलिए आप सभी को पोस्ट के माध्यम से अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई, पर मातृत्व दिवस तो रोज ही मनाया जाना चाहिए क्योंकि यही एक रिश्ता है जो दुनियां में निस्वार्थ का होता है, माँ एक ऐसा शब्द जिसकी कीमत हम किसी जनम में नहीं चूका सकते यह एक अनमोल रिश्ते का नाम है, जिसके बिना किसी मनुष्य या जानवर कि उत्तपत्ति कि कल्पना भी नहीं कर सकते, 
पृथ्वी-लोक पर श्रृष्टि रचने वाली माँ ही है...
पृथ्वी-लोक को स्वर्ग बनाने वाली माँ ही है...

माँ के बारे में जितना भी कहा जाए कम है! माँ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं और माँ और पिताजी दोनों ही हमारे लिए भगवान का रूप हैं! उन्हीं की वजह से हम इस दुनिया में कदम रखें हैं औरजब भी मैं तन्हा महसूस करता हूँ, तब माँ  ही है जिसे मैं बहुत याद करता है और माँ की गोद में सर रखने जैसा सुकून और कहीं नहीं मिलता........ सवाई
माँ को शत शत नमन 

और 
मैं भी आज मेरी माँ का स्‍मरण कर रहा हूँ,
जो आज हमारे बीच नहीं हैफिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमें मार्ग दर्शन करती हैं !

आप सभी को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया, एक ब्लॉग सबका ब्लॉग, "राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ , परिवार की तरफ से सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
आपका 
सवाई  सिंह{आगरा } 

रविवार, 9 दिसंबर 2012

संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 12/12/12 से फेसबूक पर..शेयर जरुर करे.

प्रिय मित्रो,

मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन 12/12/2012 को फेसबुक पर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में सभी फेसबूक यूज़र हिस्सा ले सकते है! इस प्रतियोगिता का आयोजन आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो  http://www.facebook.com/rajpurohitpage } इस पेज किया जाएगा और इस प्रतियोगिता का आयोजक सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया हैं तो आप सभी तैयार हो जाए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल ज्ञान बढ़ना है आप सभी अपने विचार या सुझाव इस मेल आई डी sawaisinghraj007@gmail.com पर भेज (पोस्ट) कर सकते, आपका सहयोग नितांत रूप से आवश्यक है !

क्युकी ये तारीख है

 कुछ खास यह 100 साल में एक ही बार आएगीजी हां ये तारीख 12/12/12 है।

दिसंबर का माह बेहद खास है, इस माह में एक अद्भुत योग बन रहा है। 12 दिसंबर 12 तीन 12 एक साथ आ रहे हैं। इसके अलावा इसी दिन दिन में दो बार एक सेकंड के लिए छह 12 एक साथ आएंगे। 12 दिसंबर 12 को सुबह और रात में 12 बजकर 12 मिनट एवं 12 सेकंड यह अद्भुत योग बनेगा!



आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो इस पेज को अभी like करे अब इस पेज को हर कोई'Like (लाइक) कर सकता है http://www.facebook.com/rajpurohitpage } क्याकि पिछले काफी दिनों से इस पेज पर और सन्देश और ईमेल से मेरे पास बहुत से लोगो ने ये कहा की इस हम भी इस पेज को पसंद करते है एक टिप्‍पणि ये भी पढ़े श्री मनु राजपुरोहितजी ने कहा की :- "ज़रूरी नही के सिर्फ़ इस पेज को राजपुरोहित ही लाइक करे अगर श्री खेतेश्वर दाता को हर दिल पाना है तो हर वो इंसान लाइक करे चाहे वो राजपुरोहित हो या ना हो!".....धन्यवाद्! 

इस प्रतियोगिता के नियम / शर्तें हेतु विजित करे http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

प्रस्तुतकर्ता : -

 सवाई आगरा , आप मुझसे जुड़ सकते हैं :- 

www.fb.com/aajkaagrapage

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी का आज 70 जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं...

सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी का आज 70 जन्मदिवस है उनको मेरी और सम्पुण ब्लॉग परिवार & सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं...


 
क्या आप जानते है

1 -अमिताभ से पहले उनका नाम इंकलाब राय पडने वाला था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अमरनाथ झा का दिया यह नाम उनके पिता को बहुत पसंद भी था, लेकिन सुमित्रानंदन पंत के दिए नाम अमिताभ का असर लोगों पर अधिक हुआ और उनका नाम अमिताभ बच्चन पड़ गया।

2 -कुली की शूटिंग के दौरान जब वह ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती थे, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी उन्हें देखने अस्पताल आई थीं। मुंबई पुलिस की आधा संख्या बल ब्रीचकैंडी के आसपास उस दिन तैनात किया गया था।

3-अमिताभ शाकाहारी हैं। उन्हें आलू-पूड़ी, पकौड़ा, ढोकला और पराठा बेहद पसंद है।
4- 1996 में उनकी कंपनी एबीसीएल ने मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में करवाया। आयोजन सफल रहा, लेकिन महिला संगठनों ने संस्कृति को आधार बनाकर उनकी आलोचना भी की।
5- बिग बी दोनों हाथों से लिख सकते हैं। वह विज्ञान के साथ ही कई भाषाओं के जानकार भी हैं।

6- उन्होंने अपनी पहली नौकरी शॉ एंड वॉलेस कंपनी के साथ शुरू की थी। उन्होंने एक शिपिंग कंपनी के साथ ब्रोकर के तौर पर भी काम किया था।

7- उनकी पहली तनख्वाह 500 रुपए थी। टैक्स कटने के बाद उनके हाथ में 480 रुपए आए थे।

8- आनंद फिल्म की भूमिका के बाद उन्होंने दस फ्लॉप फिल्में दी। इस दो साल के असफल कॅरियर के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जंजीर से सफलता का सोलो स्वाद चखा।

9- पहली बार अमिताभ और जया भादुड़ी एफटीआईआई पुणे मे मिले थे, उसके बाद हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले।

10- 1978-1979 में लगभग एक साथ उन्होंने सिगरेट, शराब और मास से तौबा कर ली। 
साभार 
देनिक जागरण 
और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर विजित करे 
Dainik Jagran Hindi News
आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर
Plz join this page and LIKE
http://www.facebook.com/aajkaagrapage
प्रस्तुतकर्ता :- सवाई सिंह

बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

मित्रो एक बार लेख को जरुर पढ़े..अखबार में छपी सूचना के अनुसार वह तस्वीर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की थी

मित्रो एक बार लेख को जरुर पढ़े ...

कुछ समय पहले, फ़ेसबुक पर, बहुत से व्यक्तियों ने एक खूबसूरत महिला की तस्वीर पोस्ट की जो किसी अख़बार में छपी हुई थी। अखबार में छपी सूचना के अनुसार वह तस्वीर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की थी। हमारी प्रिय और आदरणीय रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर? ज़ाहिर है कि इस तस्वीर को देखने के लिए लोग उतावले थे। लेकिन एक नज़र देखते ही मुझे पता लग गया कि यह तस्वीर झूठी है। दरअसल मुझे बहुत अजीब भी लगा कि भारतीय जनता ज़रा-सा भी कॉमन सेंस प्रयोग नहीं करती! बस किसी ने जो भी कह दिया उसे सच मान लिया। लो
ग उस तस्वीर को जो कि हर कोण से झूठी लग रही थी! बिना सोचे-समझे इंटरनेट पर फैलाए जा रहे थे। देशप्रेम की भावना ने लोगों के दिल और दिमाग पर शायद कब्ज़ा कर लिया था – लेकिन देशभक्ति के लिए अपनी बुद्धि की आंखे बंद कर लेना तो ज़रूरी नहीं है! नीचे मैं वही तस्वीर दे रहा हूँ। आप देखिए और फ़ैसला कीजिए:


अख़बार में छपी तस्वीर जिसे झांसी की रानी की तस्वीर बताया गया। यह झूठ है।
हालांकि हिन्दुस्तान में फ़ोटो स्टूडियो 1840 में भी थे (और शायद उससे पहले भी) –लेकिन यह तस्वीर बहुत अधिक “आधुनिक” लग रही है। यह मानना बेहद मुश्किल है कि उस समय महिलाएँ इस तरह के फ़ोटो खिंचवाती होंगी; और रानी लक्ष्मीबाई ने ऐसा किया होगा –ये मानना तो बहुत दूर की कौड़ी लाने जैसा होगा। इस तरह की तस्वीर रानी के निजी कक्ष में ही खींची जा सकती थी –और मुझे नहीं लगता कि उस समय की कोई भी रानी किसी भी फ़ोटोग्राफ़र को अपने निजी कक्ष में आने की अनुमति देती होगी।

इस तस्वीर में दिखने वाली महिला के हाव-भाव से ही पता चलता है कि वह कैमरे और फ़ोटोग्राफ़ी के साथ काफ़ी अभ्यस्त और सहज हो चुकी हैं। साथ ही फ़ोटोग्राफ़ी की गुणवत्ता भी रानी लक्ष्मीबाई के समय से मेल नहीं खाती। उस समय के बक्से वाले कैमरे से इतनी अच्छी तस्वीरें खींचना संभव नहीं हुआ करता था।

मेरे मूल अंग्रेज़ी लेख की एक पाठक श्रीमति चमन निगम जी ने एक रोचक टिप्पणी की थी। उन्होनें कहा कि ऊपर दिए चित्र के साथ “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली थी” पंक्ति मेल नहीं खाती -इसलिए भी यह चित्र झूठा है!

इस सारे झमेले में जो चीज़ मुझे सबसे अधिक परेशान कर रही है वो है हमारी पत्रकारिता (विशेषकर हिन्दी पत्रकरिता) का गिरता स्तर। मेरी जानकारी के मुताबिक ऊपर दी गई तस्वीर भारत के सबसे बड़े हिन्दी अख़बार दैनिक भास्कर में छपी थी। चित्र के साथ में छपी जानकारी हालांकि ठीक है लेकिन इस खबर के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति ने ग़लत तस्वीर छाप दी! शर्म आती है इस तरह की पत्रकारिता देख कर।

सो, अगर ऊपर दिया गया चित्र ग़लत है तो फिर सही चित्र कहाँ हैं? ऐसा कहा जाता है कि सन 1850 में एक ब्रिटिश फ़ोटोग्राफ़र ने झांसी की रानी की एक तस्वीर ली थीउस समय रानी की आयु मात्र 15 वर्ष की थी। फ़ोटोग्राफ़र ने अपना नाम “हॉफ़मैन” बताया था और कहा था कि वह जर्मन है। ऐसा उसने शायद इसलिए किया क्योंकि किसी ब्रिटिश व्यक्ति का रानी के आस-पास फटकना भी संभव नहीं था। “हॉफ़मैन” द्वारा लिया गया चित्र नीचे दिया गया है।

"हॉफ़मैन"द्वारा ली गई झांसी की रानी की तस्वीर यह तस्वीर अहमदाबाद के एक चित्रकार अमीत अम्बालाल के पास है। उन्होनें इसे 40 वर्ष पहले जयपुर से करीब डेढ़ लाख रुपए में खरीदा था। अम्बालाल ने इसे अपने फ़ोटोग्राफ़र मित्र वामन ठाकरे को दे दिया और वामन ठाकरे ने इसे भोपाल में एक प्रदर्शनी के दौरान जनता के सामने रखा। इस तरह दैनिक भास्कर की खबर बनी जिसमें ग़लत फ़ोटो को छाप दिया गया। मुझे नहीं पता कि अखबार में छपी ग़लत तस्वीर में जो महिला दिख रही हैं –वे कौन हैं। यदि किसी पाठक को पता हो तो मुझे ज़रूर बताएँ।


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को मणिकर्णिका के रूप में वाराणसी में हुआ था। बाद में उन्हें प्यार से “मनु” कह कर पुकारा जाने लगा। उनकी मृत्यु केवल 22 वर्ष की उम्र में ही हो गई। इस छोटी-सी ज़िन्दगी में ही उन्होनें आत्म रक्षा, घुड़सवारी, धनुर्विद्या का अध्ययन किया; तलवार, भाला और कटार चलाने में दक्षता हांसिल की; विवाह से पहले ही केवल महिला सिपाहियों की एक सेना बनाई; एक राजा से शादी की; 16 वर्ष की उम्र में माँ बनी; चार महीने बाद ही अपने बेटे को खो दिया; और उसके दो वर्ष बाद अपने पति को; उन्होनें झांसी राज्य की कमान संभाली; अपनी सेना का नेतृत्व करते हुए अंग्रेज़ों के खिलाफ़ जंग की; और ऐसा युद्ध किया कि अंग्रेज़ जनरल भी उनकी बहादुरी और कौशल की प्रशंसा करने लगे थे; अंत में रानी ने बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति पाई।

क्या यह सब आपको रोमांचित नहीं करता? मुझे तो करता है! इसीलिए आज भी हर भारतवासी रानी लक्ष्मीबाई का सम्मान करता है और इसीलिए मुझे उन्हें “हमारी रानी” कहने में कोई संकोच नहीं है। झांसी की रानी भारतीय स्त्रियों के साहस और बहादुरी की मिसाल बन गईं। वे हमारे राष्ट्र का गौरव हैं।

झांसी की रानी द्वारा अंग्रेज़ों के खिलाफ़ लड़ी गई लड़ाई के फ़ोटोग्राफ़्स उपलब्ध नहीं हैं –लेकिन लड़ाई के खत्म होने के बाद कुछ तस्वीरे ली गईं थी जो अभी भी उपलब्ध हैं।

अगर हम “हॉफ़मैन” द्वारा लिए गए चित्र को छोड़ दें तो लक्ष्मीबाई की छवि के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। आस्ट्रेलियन पत्रकार जॉन लैंग को 1854 में झांसी की रानी से मिलने और बात करने का दुर्लभ मौका मिला था। बाद में लैंग ने रानी के बारे में अपने अखबार “द मोफ़ुसिल” में लिखा था (मैं अंग्रेज़ी से अनुवाद कर रहा हूँ):

जब वे छोटी रही होंगी तो उनका चेहरा बहुत ही सुंदर रहा होगा (लैंग से मुलाकात के समय रानी की उम्र 19 वर्ष थी) और अभी भी उस चेहरे में बहुत-से जादू हैं। उनकी अभिव्यक्ति बहुत अच्छी और बुद्धिमत्तापूर् ण थी। उनकी आंखे विशेष रूप से अच्छी थीं और नाक नाज़ुक और करीने से बनी हुई थी। वे बहुत गोरी नहीं थीं हालांकि काली होने से भी वे कोसों दूर थीं। उन्होनें कानों में सोने के कुंडलों के अलावा और कोई आभूषण नहीं पहना था और उनका वस्त्र बिल्कुल मुलायम सफ़ेद मुस्लिन का था। वस्त्र उनके शरीर पर कस कर लपेटा गया था जिससे कि उनके शरीर की बनावट साफ़ झलक रही थी। यह बनावट काफ़ी अच्छी थी मैंने झांसी की रानी के असली फ़ोटोग्राफ़ के वाकई में असली होने का कोई दावा नहीं किया है। यह काम पुरातत्ववेत्ताओ ं का है। मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि अपने पाठकों तक संदेश पहुँचा सकूं ताकि वे अखबार में छपी ग़लत तस्वीर को इंटरनेट पर फैलाना बंद कर दें।..

 साभार 

एक ही विकल्प : हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान

     आप इस पेज से जरूर जुड़ 

 ********************************
            आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE





 आपके पढ़ने लायक यहां भी है!
प्रस्तुतकर्ता 

सवाई सिंह राजपुरोहित 

बुधवार, 19 सितंबर 2012

आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं..सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां


गणेश जी का रूप निराला!
चेहरा कितना भोला भाला!
जिसे भी आती है कोई मुसीबत!
उसे इन्ही ने ही संभाला!
!!श्री गणेश चतुर्थी का हार्दिक अभ्निनंदन!!

दिल से जो भी मांगोगे वह ही मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..
बोलो गणेश भगवान की जय ..

       श्री गणेश जी की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा ।
लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी ।
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

                    आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं..सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

मेरी ओर से आपको एवं आपके परिवार के सदस्यों को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सब को शुभ कामनाएं और प्रार्थना करता हूँ कि गणपति सब के मनोरथ सिद्ध करें एवं सबको बुद्धि, विद्या ओर बल प्रदान कर आप की चिंताएं दूर करें.....आप सबका सवाई सिंह आगरा  
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
ॐ गं गं गं गणपतये नमः !
गणेश चतुर्थी मंगलमय हो !
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE

 आपके पढ़ने लायक यहां भी है!

सोमवार, 17 सितंबर 2012

विश्वकर्मा जयंती पर सबको शुभकामनाएं...सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया


आज 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती है!
 
  
भगवान विश्वकर्मा को कोटि कोटि प्रणाम ...
आप सभी को भगवान् विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं. ... बधाई ...
सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया 

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं...सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया




(हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है)
आइए हम सब मिलकर इस खूबसूरत और समृद्ध भाषा के विस्तार और विकास में अपना अपना योगदान दे इससे हिंदी के साथ साथ हमारा अपना भी भला होगा ऐसा मेरा विचार/मानना है!! 
आपकी राय जरुर दे

हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है


निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिनु निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल॥
अँग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन॥

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 



"मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा!"

   महात्मा गांधी 
हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं... ........सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया


बुधवार, 11 जुलाई 2012

सवाई सिंह जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ...



आप सभी को मेरा " जय श्री कृष्ण "
हेल्लो दोस्तों कल 12 जुलाई को  मेरे प्रिय दोस्त ओर भाई सवाई  सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन है मै सवाई को पिछले  9 साल से जनता हू सवाई  ने जीवन में हमेश अपनी माता जी(स्व० श्रीमती सुगना कंवर) की बातो को अपने जीवन दाहाला है और वो आज भी कॉलेज में या समाज दुसरे के दर्द को महसूस करना, दुसरो की मदत करना अपनी जिमेदारी मानता है सवाई सिंह को दो बार सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का खिताब (आगरा कॉलेज में ) भी मिल चुका है ओर हेम्स ओसिय संस्था(राजस्थान) व कई अन्य संस्थाओ से भी ये जनाब समानित हो चुके है और ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच से (उतराखंड) हालाकि सवाई ने कभी किसी को किसी काम के लिए मना नहीं किया मुझे याद है जब मेरा कॉलेज में एड्मिसन नहीं हो रहा था तब सवाई ने मेरा एड्मिसन कराया और एड्मिसन मिल गया था  पर उसके लिए भी मेरे पास पैसे नहीं थे! तब सवाई जी की माता जी स्व० श्रीमती सुगना कंवर मेरी फीस दी हाला कि आज माता श्री हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी याद आज भी मुझे है और सवाई को दिल से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान  उसे  लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे और वो हमेशा ख़ुश रहे भगवान उसे जीवन की हर राह पर खुशियाँ,सफलता, उत्साह और उल्लास प्रदान करे...........मेरी यही कामना है !
सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला(उतराखंड से ) 
  
                                                    ■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
आज की पोस्ट सिर्फ सवाई सिंह के नाम....
 उस दिन भगवान् ने भी जशन मनाया होगा,


जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने दिन भगवान् ने भी बहाए होंगे आँसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा!!
जन्मदिन मुबारक हो
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
 
रब से दुआ कर रहे हैं हम,
आपके पास आये न कोई गम
आपके जन्मदिन पर भगवान से 
यह मांगते हैं हम,
 हर कामयाबी चूमें आपके कदम".
"हो मुबारक यह जन्मदिन तुम्हें
जहाँ तुम्हारा आबाद रहे,
जब तक दुनियां चलती रहे
तब तक तुम्हारी याद रहे" 
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
Orkut Scraps - Happy Birthday 
फूलो  ने बोला खुसबू  से खुसबू  ने बोला बादल  से
बादल ने बोला लहरो से
लहरो ने बोला साहिल से
वोही हम कहते हें दिल से
जन्मदिन कि शुभकामनाऐ सवाई सिंह
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■  
Orkut Scraps - Happy Birthday
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■

अगर सवाई जी याद आपको ना रहे अपना जन्मदिन
चेक करते रहना यूँ ही अपने मोबाइल के इन्बोक्स में 
मैं कभी ना भूलूगा अपने दोस्त का जन्मदिन
चाहे वो हो मेरा जिंदगी का आखरी दिन..
आपको ज़रूर मेरा यह समस मिलेगा
जिसपे लिखा होगा मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
Orkut Scraps - Happy Birthday
हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुड़ा
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा
आप पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा   


■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
दुआ है की कामयाबी के हर सिकहर पर आपका नाम होगा, 
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा!!
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
Orkut Scraps - Happy Birthday ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हम ने कितने प्यार से जानम दिन की महफिले सजाई
 हर शाम नाम कि दोस्ती के 
 इस की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■ 
Orkut Scraps - Happy Birthday
सवाई  सिंह  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ज़रूर आपको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
 मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
भागवन ने जब ज़मीन पर आपको उतरा होगा!!
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
  
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो!
नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो
!
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो
!

प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो!  
■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■
आप सवाई सिंह को जन्मदिन की बधाई
उनके ब्लॉग Aaj ka Agraऔर RAJPUROHIT SAMAJ
  पर भी दे सकते है!

विश करना न भूले......सोनू शर्मा

■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍﻶﻍ■─═─═─■  
एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से 
सवाई सिंह को जन्मदिन की बधाई की हार्दिक शुभकामनाए.
ये पोस्ट मेरे ब्लॉग की पिछले साल की पोस्ट है जो आप देख सकते है इस लिंक पर 

सोमवार, 2 जुलाई 2012

आप सभी को एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए

 आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है
ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज के परम शिष्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी का चातुर्मास व्रत समारोह आरंभ 3 जुलाई मंगलवार से 30 सितम्बर 2012 तक  चलेगा! इस  दौरान कथावाचक ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य की ओर से श्री भागवत कथा का वाचन किया जाएगा! जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा! प्रसारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा तो कल 3 जुलाई मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत होगी! आप भी सादर आमंत्रित हैं! आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर
   अधिक जानकारी नीचे दिए पोस्टर में  है !


आप सभी को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से  गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए
आपका
सवाई सिंह{आगरा }

शुक्रवार, 15 जून 2012

आज का जन्मदिन हैं आद. श्री अन्ना हजारे जी .....विश करना न भूले..

आज उस महापुरुष का जन्मदिन हैं जिन्होने अपना सारा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया! आज का जन्मदिन हैं आद. श्री अन्ना हजारे जी जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.
  हैप्पी बड्डे 2 आद. श्री अन्ना हजारे जी
आइये आज हम उनके जन्मदिन पर प्रण ले कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे! इस युग के गाँधी को राजपुरोहित समाज, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया, एक ब्लॉग सबका  का नमन.....
*******
आज का  अमृत सन्देश
बाधाओ को देखकर विचलित न हो
        विस्वाश रखे,
जीवन में निन्यानवे द्वार बंद हो जाते है 
    तब भी कोई न कोई ,
एक द्वार जरुर खुला रहता है |
 ये अमृत सन्देश प्रिय दिनेश सिंह राजपुरोहित जी ने भेजे है!

प्रस्तुतकर्ता :- सवाई सिंह 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची