आज का आगरा
एक्टिव लाइफ
आज के अनमोल विचार
यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!
आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं
तो फिर तैयार हो जाईये!
"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"
इस जबरदस्त ठण्ड में अगर आपकी अलमारियो और बक्सों में ऐसे कपडे भरे पड़े हैं जो आप कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकते तो उन्हें बाहर निकालिए ...
आपके ये बेकार कपडे किसी को जिंदगी की गर्माहट दे सकते हैं ... इतना ध्यान रखिये ठण्ड किसी को नहीं मारती हाँ कपड़ो की कमी किसी की जान ले सकती है ... भिखारियों से, बेहतर है.
पुराने कपडे मजदूरों, रिक्शा चलाने वालो या ऐसे ही छोटे मोटे काम करने वाले मेहनतकश लोगो को दे .... अगर आप खुद ऐसा करने में हिचकते हैं तो किसी संस्था से संपर्क कीजिये .... बदलाव की सिर्फ बाते मत कीजिये ... आगे बढिए और जिम्मेदारी महसूस कीजिये...
ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के पूर्व संरक्षक ठा स्व.श्रीमान #सुजान सिंह राजपुरोहित सिया की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव मेघलासिया में Esi अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सरपंच मण्डोर प्रधान अन्नश्री पुनिया ओर ठा.बाबु सिंह, मोहन सिंह शंकर सिंह सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। समारोह कि अध्यक्षता कि पूर्व संरपस भीखाराम विश्नोई ने की।
इस अवसर पर मेघलासिया गांव के साथ राजवा, लोरडी घटियाला बम्बोर तथा आसपास के अनेक गांव के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। शिविर का आयोजन सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा किया गया।
मेडिकल कैम्प में सुगना फाउंडेशन सदस्य डॉ सज्जन सिंह पँवार द्वारा आम लोगों को साफ सफाई शुद्ध पेयजल का उपयोग सहित स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बताए गए. कैम्प में आने वाले 178 लोगों में अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मिले.
सभी रोगियों को सुगना फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस चिकित्सकीय टीम जोधपुर के डॉ. सज्जन सिंह पवार और डॉ पारस सैन उनकी टीम के दर्जनों चिकित्साकर्मी शामिल थे।
सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पूर्व संरक्षक ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि कल गौ माता की सेवा हेतु सवा 21 मणी लापसी भण्डारा व गौ पुजन का आयोजन 6 जनवरी को भैरवनाथ गौ शाला बडली में किया जाएगा ।
सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह ओर हनुमान सिह श्याम सिंह, खुशाल सिह, अर्जुन सिह , ओमप्रकाश सिंह, भरत सिंह, सवाई सिंह एव समस्थ ग्राम वासियो ने व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
अत में आएं हुए सभी मेहमानों का सुगना फाउंडेशन तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Check out this Rajpurohit Blog News link http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2018/01/blog-post_6.html
निवेदन है कि हमे सुबह और सायंकाल आरती के वक्त जो भी मंदिर पास हो वहाँ पहुंचना चाहिए. कुछ मंदिर हैं देश में जहां लोग घण्टों दर्शन के लिए खड़े रहते हैं, पर हमारे आस पास के मंदिरों की बात करें तो हालात बहुत बुरे है. वहाँ आरती के वक्त झालर, शंख, नगाड़ा बजाने को लोग नहीं होते है. कुछ लोगों ने इसका तोड़ निकाला है, इलेक्ट्रिक मशीनें ले आये हैं.
यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है ?
कोई इसपर विचार नहीं करता. कहने को हम करोड़ों हैं, पर मंदिरों में आरती के वक्त 4 लोग नहीं पहुँच पाते. इसी कारण मोहल्ले वाले भी एक दूसरे को पहचान नहीं पाते और हिंदुओं में एकता नहीं हो पाती है.
इस पर विचार होना चाहिए.
मंदिर ही हैं जो हमें एक दूसरे से जोड़ने में सहायक हो सकते हैं ।।
आओ प्रयत्न करे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय धर्म की रक्षा राष्ट्र की एकता, अखंडता अपने संस्कारो हेतु निकले ....... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
👏👏👏👏👏👏👏
🙏 दो मिनट मंदिरों के लिए🙏
शोक संदेश
अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि आज मेरे पूजनीय दादा ठाकुर श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी मेघलासियां का स्वर्गवास सुबह 7 बजकर २० मिनट पर हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
::::: :: ::::: ::::
सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से सादर विनम्र श्रधांजलि,
ॐ शान्ति, ॐ शान्ति
#शोकाकुल
ठाकुर श्री बाल सिहं , श्री जोर सिहं, श्री रूप सिहं राजपुरोहित (भ्राता)
श्री बिरम सिहं, बाबू सिहं, मोहन सिहं, शंकर सिहं (सुपुत्र)
श्री भँवर सिहं, रेवत सिहं, शिव सिहं, जगदीश सिहं, मोती सिहं, मनोहर सिहं (भ्राता पुत्र) ओर समस्त मेघलासियां सिया परिवार
सुगना फाउंडेशन मेघलासियां परिवार
गोवर्धन पुजा पर सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया कि तरफ से गौ सेवा करते हुए कार्यकर्ता एस पी सिहं साथ मे भरतसिह मेघलासियां अंक्सर गाये रात्रि में सड़क दुर्घटना (ऐक्सिडेट) से ग्रसित हो जाती है उस से बचाव करने के लिए गायो कि सिंगो पर रैडियम पटी लगाते हुए गाँव मेघलासियां जोधपुर
Check out this blog " Govardhan Pooja पर सुगना फाउण्डेशन की तरफ से गौ सेवा करते हुए " http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/11/govardhan-pooja_1.html
एक दिवसीय" विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन 2 अक्टूबर सुबह 11 बजे मुख्यअतिथि श्रीमती डाॅ कल्याणी मिश्रा (अधीक्षक लेड़ी लायर हाॅस्पीटल आगरा ) ओर डाॅ आर बी शर्मा( पूव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला हाॅस्पीटल आगरा ) वशिष्ठ अतिथि डॉ पीयुष (संजय गांधी PG काॅलेज लखनऊ) बहिन सरिता दीदी ओर गीता दीदी ( ब्रह्मा कुमारी आश्रम आगरा )ने महात्मा गाँधी तस्वीर पर गांधीका प्रिय कचा सुत्र माला पेनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजित कार्यक्रम में नि: शुल्क इलाज, परामर्श एवं ब्लड़प्रेशर, डायबीटीज (शुगर )ओर BMI मोटापा जाॅच की गईं इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीसर्वेश्वर महादेव मन्दिर पार्क सैक्टर 7, डाॅ राजपुरोहितस् मकान न 710, शिवालिक स्कूल के पास ,आवास विकास काॅलोनी ,आगरा मे किया गया!
इसके साथ ही शाम को डाॅक्टरो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डॉ बी आर कपूर , डॉ बाबुलाल जैन, डॉ सुषमा शर्मा, डाॅ फैयाज़ अली खांन, डाॅ नीलम भार्गव, डाॅ वर्षा सिहं,श्री महेन्द्र सिहँ चौधरी, श्री दिव्यानन्द यादव आदि का सम्मान किया गया
विशेष सहयोग रहा भाई श्री अनिल शर्मा, प्रकाश सैगर , हितेश पालीवाल, शभूनाथ सिंघल, मनोज सिंघल, एस पी सिहं राजपुरोहित, प्रकाश गुप्ता (डेन टीवी), राम कुमार, मनोज तिवारी, धर्मेश , अंकित , हेमंत जग्गी , अनुप रागव, योगेन्द सिहं , सवाई सिहं, मोहित शर्मा, श्रीमती बाला कपुर, श्रीमती प्रवीण सिहं ,श्रीमती रेखा कँवर आदि गाणमान्य लोगों ने...
सुश्री सन्तोश राज अध्यक्षा "सुगना फाउंडेशन मेघलासियां" ने बताया की प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सक महात्मा गाँधी के जन्मदिन ओर माॅ स्व.श्रीमती सुगना कँवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिहं राजपुरोहित की याद में सुगना फाउंडेशन मेघलासियां जोधपुर ओर हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान के सहयोग से शिविर आयोजन किया गया |
मंच का संचालन शुरो की मलिका श्रीमती अनामिका जी किया।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम सहयोजक डाॅ मदन प्रताप सिहं राजपुरोहित प्रवक्ता हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा ने सभी आए हुए मेहमान, डाॅक्टरो, सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के कार्यकर्ता एवं मीडिया गण का बहुत बहुत धन्यवाद दिया