एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

विनम्र श्रधांजलि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विनम्र श्रधांजलि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जनवरी 2018

सुगना फाउंडेशन के पूर्व संरक्षक ठा स्व. सुजान सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित

       सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के पूर्व संरक्षक ठा स्व.श्रीमान #सुजान सिंह राजपुरोहित सिया की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव मेघलासिया में Esi अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

     शिविर का उद्घाटन सरपंच मण्डोर प्रधान अन्नश्री पुनिया ओर ठा.बाबु सिंह, मोहन सिंह  शंकर सिंह सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। समारोह कि अध्यक्षता कि पूर्व संरपस भीखाराम विश्नोई ने की।

      इस अवसर पर मेघलासिया गांव के साथ राजवा, लोरडी घटियाला बम्बोर  तथा आसपास के अनेक गांव के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। शिविर का आयोजन सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा किया गया।

         मेडिकल कैम्प में सुगना फाउंडेशन सदस्य डॉ सज्जन सिंह पँवार द्वारा आम लोगों को साफ सफाई शुद्ध पेयजल का उपयोग सहित स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बताए गए. कैम्प में आने वाले 178 लोगों में अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मिले. 

      सभी रोगियों को सुगना फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस चिकित्सकीय टीम जोधपुर के डॉ. सज्जन सिंह पवार और डॉ  पारस सैन उनकी टीम के दर्जनों चिकित्साकर्मी शामिल थे।

सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पूर्व संरक्षक ठा स्व. सुजान सिंह राजपुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि कल गौ माता की सेवा हेतु सवा 21 मणी लापसी भण्डारा व गौ पुजन का आयोजन 6 जनवरी को भैरवनाथ गौ शाला बडली में किया जाएगा ।

सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह ओर हनुमान सिह श्याम सिंह, खुशाल सिह, अर्जुन सिह , ओमप्रकाश सिंह, भरत सिंह,  सवाई सिंह  एव समस्थ ग्राम वासियो ने व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया  
अत में आएं हुए सभी मेहमानों का सुगना फाउंडेशन तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Check out this Rajpurohit Blog News link    http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2018/01/blog-post_6.html


शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

आज मेरे पूजनीय दादा ठा श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी का स्वर्गवास हो गया

दादा जी हैं मेरे प्रेरणास्रोत.. एस पी सिहं (उम्मेद)उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन

 


                         शोक संदेश

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि आज मेरे पूजनीय दादा ठाकुर श्री सुजान सिहं राजपुरोहित जी मेघलासियां का स्वर्गवास सुबह 7 बजकर २० मिनट पर हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

               :::::        ::       :::::  :::: 

सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से सादर विनम्र श्रधांजलि, 
                       ॐ शान्ति, ॐ शान्ति 

                             #शोकाकुल
  ठाकुर श्री बाल सिहं , श्री जोर सिहं, श्री रूप सिहं राजपुरोहित (भ्राता)
श्री बिरम सिहं, बाबू सिहं, मोहन सिहं, शंकर सिहं (सुपुत्र)

श्री भँवर सिहं, रेवत सिहं, शिव सिहं, जगदीश सिहं, मोती सिहं, मनोहर सिहं (भ्राता पुत्र) ओर समस्त मेघलासियां सिया परिवार  
       सुगना फाउंडेशन मेघलासियां परिवार 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची