एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

  • सफलता - हेलो दोस्तों काफी समय बाद एक बार फिर से ब्लॉग पर आया हूं *आज के अनमोल विचार सफलता के ऊपर है सफलता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है *अगर जी...
    5 दिन पहले

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

लोक पल बिल हम ही तो बनवायेंगे..... श्री डॉ. वेद व्यथित जी

करो तसल्ली लोक पल बिल हम ही तो बनवायेंगे 
अपने मन से जैसा चाहे हम उस को बनवायेंगे 
चाहे तुम  कितने भी उस में संशोधन ले कर आना 
पर मर्जी जो अपनी होगी उस को ही बनवायेंगे ||

साठ साल से करी तस्सली और साठ लग जायेंगे 
कह तो दिया अभी हम ने हम भ्रष्टाचार मिटायेंगे 
जब तक स्विस बैंक  का पैसा इधर उधर  न कर लेंगे 
तब तक हम अपने पैरों पर नही कुल्हाड़ी खायेंगे ||

हम को दोष किस लिए देते हम तो हैं बिल ले आये
 तुम ही उस में इतने २ संशोधन ले कर आये 
अगर सभी संशोधन इस में पास यदि हम कर देते 
फिर तो अगले दिन से हम को जेल के अंदर कर देते ||

यदि पास हो जायेगा ये लोक पल बिल संसद में 
तब तो एक दरोगा आ कर पकड़ सकेगा संसद में 
ऐसे लोक पाल  की हड्डी  गले नही फंसने देंगे 
इस के टुकड़े २ कर के फेंकेंगे हम संसद में ||
 
कैसी   बेशर्मी   हैं  ये  वे दोष  दूसरों को  देते  
उन की मंशा जग जाहिर है पर वे  उस को  क्यों कहते 
इसी लिए कुछ भी कह कर वे खुद की खाल  बचायेंगे 
और दूसरों के माथे पर खूब दोष मढ़ जायेंगे||

रचना भेजने वाले :-    श्री डॉ. वेद व्यथित जी
 ब्लॉग का नाम :-       साहित्य सर्जक
उसका लिक़ http://sahityasrajakved.blogspot.com

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया प्रस्तुति,मगर जब संसद चाहेगा तब क़ानून बनेगा,..
    welcome to new post--जिन्दगीं--

    जवाब देंहटाएं
  2. ईमेल के द्वारा श्री डॉ. वेद व्यथित जी ने कहा… बन्धुवर हार्दिक आभार स्वीकार करें आप ने बहुत सुंदर व मनोहारी रूप में मेरी रचना प्रस्तुत की है!

    जवाब देंहटाएं
  3. दृढ संकल्प को उघरती , प्रेरणा दाई कविता ! कवी को हार्दिक अभिनन्दन !

    जवाब देंहटाएं
  4. वर्तमान हालात को दर्शाती सुन्दर रचना के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. संकल्प मजबूत होगा तो हालात बदलेंगे ...
    अच्छी रचना अहि ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वर्तमान हालात को दर्शाती बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  7. नववर्ष इसी तरह जीवन में सुरभि-सौन्दर्य लाए।

    जवाब देंहटाएं
  8. नववर्ष इसी तरह जीवन में सुरभि-सौन्दर्य लाए।

    जवाब देंहटाएं
  9. करो तसल्ली लोक पल बिल हम ही तो बनवायेंगे
    अपने मन से जैसा चाहे हम उस को बनवायेंगे
    चाहे तुम कितने भी उस में संशोधन ले कर आना
    पर मर्जी जो अपनी होगी उस को ही बनवायेंगे ||
    बहुत ही अच्छा है डॉ. वेद व्यथित जी

    जवाब देंहटाएं

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची