एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड


दोस्तों आप सभी को ये जानकार यक़ीनन ख़ुशी होगी ,की मैंने एक सामूहिक ब्लॉग मंच तैयार किया है.जिसका मकसद होगा सभी हिंदी ब्लोग्स का प्रमोशन करना.इस ब्लॉग के जरिये मै नए हिंदी ब्लोगर्स को एक पहचान दिलाना चाहता हूँ.यहाँ आपको सभी तरह के ब्लोग्स का अपडेट्स भी मिलेगा.और साथ ही आपको हफ्ते में एक हिंदी ब्लोगर से मिलने का मौका मिलेगा.उनके बारे में और उनके ब्लोग्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा.साथ ही इसमें साप्ताहिक ब्लॉग चर्चा भी होगी जिसमे आपको अच्छी अच्छी ब्लोग्स के लिंक्स मिलेंगे.जहाँ जाकर आप इनकी पोस्ट्स पढ़ सकेंगे.और साथ ही आपको मै यहाँ पर ब्लोगिंग टिप्स भी दूंगा.जैसा की आप मेरे दोनों ब्लोग्स मोहब्बत नामा और मास्टर्स टेक पर पढ़ते ही रहते हैं.साथ ही यहाँ हिंदी ब्लोगर्स की ऑनलाइन मदद भी की जाएगी.किसी को किसी भी प्रकार की ब्लोगिंग समस्या हो उसकी मदद की जाएगी.और नए ब्लोगर्स के ब्लोग्स का प्रमोशन भी किया जायेगा.और उनको ब्लॉग को बेहतर से बेहतर बनाने के तरीके भी सिखाये जायेंगे.और ब्लोग्स के प्रमोशन के तरीके भी सिखाये जायेंगे.यहाँ आपको बहुत सारे तकनिकी ,काव्य ,गजल ,मोबाइल ,सामूहिक ,न्यूज ,वगैरा से सम्बंधित ब्लोग्स के लिंक भी मिलेंगे.और भी कई तरह की ब्लोग्स के लिंक्स भी मिलेंगे.ये एक ऐसा सामूहिक ब्लॉग होगा की जिसका काम और तरीका सबसे जुदा और सबसे हटकर होगा.गुमनामी में छुपे कई हिंदी ब्लोगर्स को एक नयी पहचान दिलाने और उन्हें हिंदी ब्लॉग जगत में लाने का काम किया जायेगा.ख़ास कर इसमें आपको ब्लोगिंग सम्बन्धी बहुत सारे टिप्स मिलेंगे.अगर आप ब्लोगर हैं ,तो आप भी अपना ब्लॉग यहाँ सबमिट करवा सकते हैं.और साथ ही इसे ज्वाइन करना ना भूलें.ये ब्लॉग सभी भारतियों का है.और हिंदी ब्लॉग जगत के ब्लोगर्स का है.आप अपने इस ब्लॉग पर रोजाना पधारें.और यहाँ अपडेट्स होने वाले तरह तरह के लिंक्स पर जाकर पोस्ट्स को पढ़ें.ये एक ऑनलाइन ब्लोगर्स सम्मलेन भी होगा.जहाँ हम सभी भारतीय एक दुसरे ब्लोगर्स से मिलेंगे ,और एक दुसरे के बारे में जानेंगे.एक दुसरे के ब्लोग्स के बारे में जानेंगे.यहाँ आपको बहुत अच्छे अच्छे ब्लोगर्स दोस्त मिलेंगे.ब्लोगों की चर्चा भी होगी.ब्लोगर्स का परिचय भी.ब्लॉग सम्बंधित जानकारियां भी ,तो ब्लोगिंग के टिप्स भी.सब कुछ आपको इस एक ही जगह पर मिलेगा.और मुझे उम्मीद है की ये मंच एक दिन हिंदी ब्लॉग जगत में सबसे हटकर और सबसे जुदा सामूहिक ब्लॉग के रूप में जाना और पहचाना जायेगा.सभी भारत वासियों का यहाँ पर स्वागत है.आप भी यहाँ जरुर आयें.और अपने ब्लोग्स को भी शामिल करवाएं.और अपने ब्लोग्स का खूब खूब प्रमोशन करें.जो भी मोहब्बत नामा और मास्टर्स टेक के चाहने वाले हैं ,उनका मै ख़ास यहाँ स्वागत करता हूँ.हम सभी मिलकर इस सामूहिक ब्लॉग को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं.आज मैंने इसका आगाज़ कर दिया है.और काफी सारी सेटिंग भी कर दी है.और आज से ये शुरू भी हो चुका है.बस आपका ही इन्तजार है.आप भी यहाँ आयें.और आमिर की एक छोटी सी कोशिश को भी देखें.और इसके सदस्य बने.और ईमेल द्वारा इसकी पोस्ट्स प्राप्त करें.

                            ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.



''आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको ब्लॉग पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.

                                                            ''आमिर दुबई.,,,



3 टिप्‍पणियां:

  1. श्री आमिर भाई बधाई हो सराहनीय कार्य के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. अति सराहनीय कार्य। माँ शारदा आप पर निरंतर कृपा बनाये रखें।
    देवेन्द्र
    शिवमेवम् सकलम् जगत

    जवाब देंहटाएं
  3. कृपया मेरे ब्लॉग को यहाँ शामिल करें:-
    मेरा काव्य-पिटारा- http://pradip13m.blogspot.in
    काव्य का संसार- http://kavyasansaar.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची