कर अदभुत संकल्प यह मन में माँ गौरी जुट गयी जतन में ओम ओम ओम नमः शिवाय पार्वती ने अपने तंन से ममता भरी सुकोमल मल से कण कण अपना अंश जुटाया कर कमलों में उसे उठाया दिव्य कला से रचा माँ ने जिसकी आभा से रोशन था विश्व का कोना कोना चमत्कार से ममतामयी ने फूकी उसमें जान मंद मंद मुस्काते आए श्री गणेश भगवान
पग मे फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखो का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!!
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखो का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!!
**************
हम आपके दिल मे रहते है
इसलिए हर दर्द सहते है
कही आप हुंसे फ्ले ना विश कर दो
इसलिए सुबह-सुबह ही आपको
इसलिए हर दर्द सहते है
कही आप हुंसे फ्ले ना विश कर दो
इसलिए सुबह-सुबह ही आपको
* हॅपी गणेश चतुर्थी *
**************
गणेश की ज्योति से नूवर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है.
जाई श्री गणेशा
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जोभी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है.
जाई श्री गणेशा
*********
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
* हॅपी गणेश चतुर्थी *
प्रस्तुतकर्ता :- सोनू शर्मा
प्रस्तुतकर्ता :- सोनू शर्मा
Hardik SHubhkamnayen apko bhi...
जवाब देंहटाएंअच्छी प्रस्तुति |
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई ||
achchhi prastuti badhai
जवाब देंहटाएंफांसी और वैधानिक स्थिति
हार्दिक शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंसादर
सबसे पहले आप सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबहुत ही उम्दा प्रस्तुती sonuji
जवाब देंहटाएंबहुत प्रभावित करती रचना |बधाई
जवाब देंहटाएंआशा