एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

रविवार, 9 दिसंबर 2012

संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 12/12/12 से फेसबूक पर..शेयर जरुर करे.

प्रिय मित्रो,

मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन 12/12/2012 को फेसबुक पर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में सभी फेसबूक यूज़र हिस्सा ले सकते है! इस प्रतियोगिता का आयोजन आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो  http://www.facebook.com/rajpurohitpage } इस पेज किया जाएगा और इस प्रतियोगिता का आयोजक सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया हैं तो आप सभी तैयार हो जाए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल ज्ञान बढ़ना है आप सभी अपने विचार या सुझाव इस मेल आई डी sawaisinghraj007@gmail.com पर भेज (पोस्ट) कर सकते, आपका सहयोग नितांत रूप से आवश्यक है !

क्युकी ये तारीख है

 कुछ खास यह 100 साल में एक ही बार आएगीजी हां ये तारीख 12/12/12 है।

दिसंबर का माह बेहद खास है, इस माह में एक अद्भुत योग बन रहा है। 12 दिसंबर 12 तीन 12 एक साथ आ रहे हैं। इसके अलावा इसी दिन दिन में दो बार एक सेकंड के लिए छह 12 एक साथ आएंगे। 12 दिसंबर 12 को सुबह और रात में 12 बजकर 12 मिनट एवं 12 सेकंड यह अद्भुत योग बनेगा!



आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो इस पेज को अभी like करे अब इस पेज को हर कोई'Like (लाइक) कर सकता है http://www.facebook.com/rajpurohitpage } क्याकि पिछले काफी दिनों से इस पेज पर और सन्देश और ईमेल से मेरे पास बहुत से लोगो ने ये कहा की इस हम भी इस पेज को पसंद करते है एक टिप्‍पणि ये भी पढ़े श्री मनु राजपुरोहितजी ने कहा की :- "ज़रूरी नही के सिर्फ़ इस पेज को राजपुरोहित ही लाइक करे अगर श्री खेतेश्वर दाता को हर दिल पाना है तो हर वो इंसान लाइक करे चाहे वो राजपुरोहित हो या ना हो!".....धन्यवाद्! 

इस प्रतियोगिता के नियम / शर्तें हेतु विजित करे http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

प्रस्तुतकर्ता : -

 सवाई आगरा , आप मुझसे जुड़ सकते हैं :- 

www.fb.com/aajkaagrapage

2 टिप्‍पणियां:

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची