एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

  • सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है - *आपका कार्य हो, आपका इरादा मजबूत हो, और** आप किसी भी हालत में हार नहीं मानते।"* सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है "निरंतरता"। निरंतरता का मतलब है कि हम अपने ल...
    1 माह पहले

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

Computer World एक तकनिकी ब्लॉग


डियर रीडर्स ,मैंने आपको पहले भी बताया था की मुझे तकनिकी ब्लोग्स और वेबसाइट्स बहुत ज्यादा पसंद हैं.और मैंने मोहब्बत नामा में भी एक कॉलोम रखा है जिसमे मै अपनी पसंदीदा ब्लोग्स और वेबसाइट का जिक्र करता हूँ.अभी कुछ दिनों पहले भी मैंने आपको एक एजुकेशन ब्लॉग के बारे में बताया था.जो हाल ही में शुरू हुआ है.जहाँ पर आप ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते हैं.आज भी मै आपको ऐसे ही एक बेहतरीन ब्लॉग के बारे में बताता हूँ.जो पर्सनली मुझे तो बहुत पसंद आया.हमारे एक ब्लोगर दोस्त वरुण कुमार ने इसे बनाया है.और इसका नाम है ''कंप्यूटर वर्ल्ड '' वाकई ये कंप्यूटर वर्ल्ड ही है.इसमें इतनी सारी जानकारियां की बस आप पढ़ते ही चले जायेंगे.मैंने आज इसकी काफी सैर की है.इसलिए आज की ये पोस्ट इसी ब्लॉग को समर्पित है.क्यूँ की अभी तक इसके फोलोवर्स ज्यादा नही हैं.इसलिए मैंने इनकी होंसला अफजाई के लिए ये पोस्ट लिखी है.क्यूँ की ये तो मै जानता हूँ की मेरे कलम को पढने वालों की तादात भी अच्छी है.शायद आज की ये पोस्ट काफी सारे दोस्तों को कंप्यूटर वर्ल्ड पर खींचकर ले जा सकती है.अब मै करता हूँ इनकी ब्लॉग की बात.इसमें मैंने काफी सारी बेहतरीन जानकारियां पायीं.जो की दूसरी ब्लोग्स से काफी हटकर हैं.इसमें आपको कम्प्यूटर्स ,मोबाइल्स ,लेपटोप ,सोफ्ट्वेयरस ,एंटीवायरस ,वगैरा के आलावा भी काफी सारी कीमती जानकारियां मिल जाएँगी.जो की आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं.आप भी इस ब्लॉग इ जरुर सैर करें.और इनकी पोस्ट्स को चेक करें.उम्मीद है की आपको आपको एक ब्लॉग सबका की ये पोस्ट जरुर पसंद आएगी.और कंप्यूटर वर्ल्ड अगर आपको पसंद आये तो आप भी इसे जरुर ज्वाइन कर लें.और इमेल्स के जरिये इसकी पोस्ट्स हासिल करते रहें.



               ''कंप्यूटर वर्ल्ड ब्लॉग पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.''

 ''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको  
एक ब्लॉग सबका पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.







                                                                    ''आमिर दुबई.,,,

कंप्यूटर वर्ल्ड की लेख सूची

3 टिप्‍पणियां:

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची