'हम कलम ' साहित्यिक व् सांस्कृतिक संस्था की इस मास की गोष्ठी होलीका पर्व को समर्पित रही । होलिका उत्सव के उल्लास में डॉ मृदुला सिन्हा ने बिहार के लोक जीवन में रचे बसे लोक गीत ' फागुन में बुढवा देवर लगे ' गुनगुना कर वातावरण को उल्लसित कर दिया । डॉ वेद प्रताप वैदिक ने इस अवसर पर सभी उपस्थित साहित्यकारों को अपनी शुभकामनायें प्रदान की । डॉ रमा सिंह ने होली के गीत सुना कर सब को भाव विभोर कर दिया । व्यंगकार निशा भार्गव ने अपने चिर परिचित अंदाज में व्यंग पढ़े । डॉ वेद व्यथित ने रीतिकाल और उत्तर आधुनिक कल के माध्यम से अपना व्यंग प्रस्तुत किया । डॉ सुनीति रावत ,डॉ अमरनाथ अमर ,क्रांति वत्स 'डॉ रश्मि मल्होत्रा डॉ अर्चना त्रिपाठी डॉ प्रभा किरन जैन , प्रतिभा जौहरी जनक सचदेव प्रवेश धवन आभा कुल श्रेठ प्रवेश धवन आदि की गोष्ठी में सार्थक उपस्थिति रही । डॉ संतोष गोयल गोष्ठी का सफल संचालन किया ।
डॉ. वेद व्यथित,
आपको होली की शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएं.सार्थक प्रस्तुति .आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें होली की शुभकामनायें तभी जब होली ऐसे मनाएं .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MAN
जवाब देंहटाएंbahut achchhi prastuti ke liye aabhar
जवाब देंहटाएं