लाल रंग आपके गालों के लिए;
काला रंग आपके बालों के लिए;
नीला रंग आपकी आँखों के लिए;
पीला रंग आपके हाथों के लिए;
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए;
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए;
हरा रंग आपके जीवन के लिए;
होली के इन सात रंगों के साथ;
आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएँ।
लाल, गुलाबी, नीला और पीला;
हाथों में लिया समेट;
होली की दिन रंगेगे सजनी;
करके मीठी भेंट।
होली मुबारक।
आपको भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं...
रंगों का त्योंहार मुबारक हो;
खुशियों की फुहार मुबारक हो;
सात रंग से सजे आपका जीवन;
एक नहीं, दो नहीं सौ-सौ बार मुबारक।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;
चाँद से उसकी, चांदनी बोली;
खुशियों से भरे, आपकी झोली;
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार;
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार।
होली की आपको शुभ कामनाएं।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं 'फिश';
हम आपको बहुत करते हैं 'मिस';
हमसे पहले कोई न कर दे आपको 'विश';
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ 'विश'।
हैप्पी होली।
प्यार के रंग से भरो पिचकारी;
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
आप सभी को मुबारक हो होली।
होली का रंग धुल जायेगा;
दोस्ती का रंग ना धुल पायेगा;
यही तो असली रंग हैं जिंदगी का;
हर पल गहरा होता जायेगा।
होली के ढेर सारी शुभकामनाएं।
सोचा किसी अपने से बात करें;
अपने किसी ख़ास को याद करें;
किया जो फैसला होली मुबारक कहने का;
तो दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें।
होली मुबारक।
थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी ठंडाई;
कृषण की पलटन, बरसाना में आई;
राधा की सहेलियों ने लट्ठ बरसाये;
मस्करी में अय दोस्त हम होली मनायें।
इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;
कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;
मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;
राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो।
बुरा ना मानो होली है!
एक ब्लॉग सबका परिवार की पूरी टीम की और से होली की शुभकामनाएं..
post by :- sonu.
Join page
http://www.facebook.com/mymataji
http://www.facebook.com/sirf.maa
post by :- sonu.
Join page
http://www.facebook.com/mymataji
http://www.facebook.com/sirf.maa
बहुत सराहनीय प्रस्तुति.होली की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंले के हाथ हाथों में, दिल से दिल मिला लो आज
यारों कब मिले मौका अब छोड़ों ना कि होली है.
मौसम आज रंगों का , छायी अब खुमारी है
चलों सब एक रंग में हो कि आयी आज होली है