एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

सोमवार, 3 अक्तूबर 2016

विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक प्रशिक्षण शिविर समापन

एक दिवसीय" विशाल प्राकृतिक एवं उपचारक प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन 2 अक्टूबर सुबह 11 बजे मुख्यअतिथि श्रीमती डाॅ कल्याणी मिश्रा (अधीक्षक लेड़ी लायर हाॅस्पीटल आगरा ) ओर  डाॅ आर बी शर्मा( पूव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला हाॅस्पीटल आगरा ) वशिष्ठ  अतिथि डॉ पीयुष (संजय गांधी PG काॅलेज लखनऊ) बहिन सरिता दीदी ओर गीता दीदी  ( ब्रह्मा कुमारी आश्रम आगरा )ने महात्मा गाँधी तस्वीर पर गांधीका प्रिय कचा सुत्र माला पेनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजित कार्यक्रम में नि: शुल्क इलाज, परामर्श एवं ब्लड़प्रेशर, डायबीटीज (शुगर )ओर BMI मोटापा जाॅच की गईं  इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीसर्वेश्वर महादेव मन्दिर पार्क सैक्टर 7, डाॅ राजपुरोहितस् मकान न 710, शिवालिक स्कूल के पास ,आवास विकास काॅलोनी ,आगरा मे किया गया!  

इसके साथ ही शाम को डाॅक्टरो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया  जिसमें डॉ बी आर कपूर , डॉ बाबुलाल जैन, डॉ सुषमा शर्मा, डाॅ फैयाज़ अली खांन, डाॅ नीलम भार्गव, डाॅ वर्षा सिहं,श्री महेन्द्र सिहँ चौधरी, श्री दिव्यानन्द यादव आदि का सम्मान किया गया
 
विशेष सहयोग रहा भाई श्री अनिल शर्मा, प्रकाश सैगर , हितेश पालीवाल, शभूनाथ सिंघल, मनोज सिंघल, एस पी सिहं राजपुरोहित, प्रकाश गुप्ता (डेन टीवी), राम कुमार, मनोज तिवारी, धर्मेश , अंकित ,  हेमंत जग्गी , अनुप रागव, योगेन्द सिहं , सवाई सिहं, मोहित शर्मा, श्रीमती बाला कपुर, श्रीमती प्रवीण सिहं ,श्रीमती रेखा कँवर आदि गाणमान्य लोगों ने...

  सुश्री सन्तोश राज अध्यक्षा  "सुगना फाउंडेशन मेघलासियां" ने बताया की प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सक महात्मा गाँधी के जन्मदिन ओर माॅ स्व.श्रीमती सुगना कँवर धर्मपत्नी श्री बिरम सिहं राजपुरोहित की याद में सुगना फाउंडेशन मेघलासियां जोधपुर ओर हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान के सहयोग से शिविर आयोजन किया गया |

मंच का संचालन शुरो की मलिका श्रीमती अनामिका जी किया।

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम सहयोजक डाॅ मदन प्रताप सिहं राजपुरोहित प्रवक्ता हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा ने सभी आए हुए मेहमान, डाॅक्टरो, सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के कार्यकर्ता एवं मीडिया गण का बहुत बहुत धन्यवाद दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची