*ब्रह्मधाम न्यूज़ आसोतरा/11 सितम्बर, 2016 :* आज अ.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ की कार्ययोजना और संगठनात्मक दायित्व के विषय पर ब्रह्मधाम आसोतरा में बैठक संपन्न हुई। आज की बैठक में भारतवर्ष से स्वयंसेवक शामिल हुए, बैठक में दो सत्र रखे गए थे जिसमें प्रथम सत्र में *पूज्य वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी* ने संगठन के गठन के उदेश्य और गठन के पश्चात हुए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया की श्री खेतेश्वर युवा सेवा संघ का गठन पूज्य गुरुवर तुलछाराम जी की सत्प्रेरणा से 2 वर्ष पूर्व किया गया, जिसका परम उदेश्य नशामुक्त शिक्षा संस्कार युक्त समाज की रचना है, ज्ञातव्य है की वेदांताचार्य जी के पावन सानिध्य में अल्प समय में ही संगठन के प्रति युवाओं की भागीदारी बढ़ी है लगातार संस्कार शिविरों के माध्यम से समाज के युवा वेदिक संस्कारों की पुनर्स्थापना के साथ साथ सभी प्रकार के व्यसनों से मुक्त हो रहें है। बेहद गौरव का विषय है की हमारी गौरवमयी वेदिक परम्परा की पुनर्स्थापना के लिए आसोतरा के निकट ही *गुरुकुल* की स्थापना की गयी है जो सम्पूर्ण उत्तरी पश्चिमी भारत में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है। अ.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ के संगठन में किसी भी प्रकार का पद सृजित नहीं किया गया है लेकिन संघ की त्रिस्तरीय कार्यपद्दति (केंद्रीय मंडल-जिला मंडल-ग्राम इकाई) के अनुरूप संगठन के कार्यों की सूचना स्वयंसेवकों तक पहुचानें एवं कार्यों को विस्तार देने के लिए कुछ स्वयंसेवक जो पिछले संस्कार शिविरों में विशेषत: सक्रिय रहें हों को समय समय पर दायित्व प्रदान किया जायेगा इसी कड़ी में आज की बैठक में जिला विस्तारक का दायित्व प्रदान किया गया जिसमें ☘बाड़मेर जिले के *जिला विस्तारक* का दायित्व श्री *राम सिंह भंवरिया* महाबार को एवं जिला विस्तारक के रूप में *शंकर सिंह जी आसोतरा* ( इनका केंद्र बालोतरा रहेगा) को, ☘जोधपुर का श्री *महेंद्र सिंह जी तिंवरी* को, जालोर का * इन्द्रसिह जी भाघलि,* एवं सहविस्तारक श्री *लक्षमणसिहजी * को ,☘नागौर का श्री *गिरधारी सिंह जी खेड़ी* एवं सहविस्तारक श्री *जालम सिंह पंचलोड़ियां* को, ☘पाली का श्री *महावीर सिंह जी सुकरलॉइ* एवं सहविस्तारक श्री *श्रवण सिंह जी धुरासणी* को, ☘सिरोही का श्री *श्रवण सिंह जी बरडा* एवं सहविस्तारक श्री *नंदू सिंह मनोरा* को, ☘बीकानेर का श्री *किशोरसिहजी देसलसर * एवं सहविस्तारक श्री सुरेन्द्रजी कोटडी* को, ☘चुरू का श्री *मधुसुदनजी मेहरी * एवं सहविस्तरक् श्री *श्यामजी कल्यानपुरा* को, एवं अजमेर जिले का श्री *जसपाल सिंह आउवा* को दिया गया, इसी क्रम में दूसरे जिलों के दायित्व आगे की बैठक में प्रदान किये जायेंगें, जिनमें प्रवासी कार्यकर्ताओं के दायित्व भी शामिल है, राजस्थान के आलावा राजपुरोहित बाहुल्य राज्यों एवं चेन्नई, सूरत जैसे बड़े शहरों के विस्तारकों की अलग से दायित्व घोषणाएं जल्द की जायेगी, ये दायित्व परिवर्तनीय रहेंगें एवं केवल कार्यविस्तार और स्वयंसेवकों से समन्वय के लिए प्रदान किये जायेंगें, संघ की कार्ययोजना ग्राम स्तर तक पहुँचाने के लिए तहसील स्तर पर विस्तारक बनाये जायेंगें आगामी दिनों में सभी स्वयं सेवकों का ग्राम स्तर पर पंजीयन किया जायेगा , जल्द ही वेदांताचार्य जी स्वयं जिला बैठक लेंगे जिनमें जिला मंडल का विस्तार एवं तहसील व् ग्राम इकाइयों का गठन किया जाना प्रस्तावित हैं बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दुर्गसिंह जी ने आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की *दीपावली अवकाश (22 Oct. से 27 oct.) के दौरान जोधपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर में बालिकाओं के लिए विशेष एक दिवसीय संस्कार शिविर* आयोजित करने का प्रस्ताव है,
अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ की बैठक आसोतरा में घोषणा के अनुसार उनके सानिध्य मे 27 अक्टूबर को बीकानेर में बालिकाओं के लिए एक दिन के लिए संस्कार शिविर आयोज्य रखा जाने की योजना है।
*शीतकालीन अवकाश के दौरान 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक बाड़मेर जालोर पाली जोधपुर में संस्कार शिविर आयोजित किये जायेंगें*, साथ ही युवा सेवा संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक पूर्णिमा को ग्राम स्तर पर कोई विशेष बैठक/सत्संग/हवन/पाठ आदि का आयोजन पूज्य गुरुमहाराज खेताराम जी के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर करेंगें, साथ ही खेतश्वर जयंती के उपलक्ष में प्रति वर्ष 22 अप्रैल को जिला स्तर पर विशेष आयोजन/महोत्सव/रक्तदान शिविर/प्रतियोगिता /प्रतिभा सम्मान समारोह /छात्रवृति वितरण समारोह का आयोजन संघ के बेनर पर किया जायेगा, पूज्य वेदांताचार्य जी ने समाज के सभी कामकाजी लोगों से आग्रह किया की वो प्रतिदिन 1 रूपया संघ के कार्यो के निष्पादन निमित देंगें इस प्रकार प्रत्येक वर्ष प्रतिजन 365 रूपए युवा संघ को समर्पित करेंगें, संकलन कार्य आसाढ़ पूर्णिमा से गुरु पूर्णिमा के मध्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की आगामी कार्ययोजना में समाज के प्रोफेशनल समूह जैसे *वकील/इंजीनियर/डॉक्टर/प्रशासनिक अधिकारी/ व्यवसायी वर्ग/ का मिलन/संगोष्ठी* कार्यक्रम प्रस्तावित है इन्हें जल्द ही मूर्तरूप दिया जायेगा। पूज्य गुरुमहाराज के चातुर्मास के भक्तिमय वातावरण और भविकजनों के मध्य सम्पन इस बैठक में शामिल सभी स्वयंसेवकों का उत्साह चरम पर था, ऐसा लग रहा था की समाज की तरुणाई भगवान् खेतेश्वर के आशीर्वाद, पूज्य गुरुमहाराज के पावन सानिध्य और युवा तपस्वी के मार्गदर्शन में स्व स्फूर्त साधना के साथ नवीन दिशा की और बढ़ रही है, आईये हम सभी इस परिवर्तन के प्रतिभागी बनें आईये हम अ.वि.रा. खेतेश्वर युवा सेवा संघ से जुड़ें 💐 सादर ॐ
माता पिता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है.
-
*अगर हर लड़की अपने सास को अपनी माँ समझें और हर सास अपनी बहू को बेटी समझे तो
परिवार मैं कभी कोई लड़ाई झगड़े नही होंगे और हमें अपने माता पिता का आदर हमेशा
करन...
5 हफ़्ते पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!