एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

सोमवार, 28 मई 2012

शिशु गीत ...मुझको रोना आजाता है ...डा श्याम गुप्त ...

कृपा दृष्टि ईश्वर की आशीर्वाद बड़ों का ,
संचित पुण्य-प्रताप, कामना से पुरखों की |
पुत्र रत्न से  अपना यह आँगन महकाया ,
शुभेच्छा  ने आप सभी श्री-गुणी जनों की ||


बावा-दादी, नाना-नानी,बुआ, मौसी,
चाचा, मामा , ताई सबके राज दुलारे |
रखा गया है आज नाम इन चिरंजीव का,
हम वर्णन करते हैं उनके प्रिय गुण सारे ||


जब कोई  भी नाम से उनके, उन्हें पुकारे ,
चंचल चपल चतुर नयनों से उन्हें निहारे |
बाव्वा, वाप्पा, बू उऊ... संगीत सुनाएँ ,
यही  चाहते सदा रहें सब निकट हमारे ||


पापा  घर आते  ऊ ऊ, आ आ,  एं एं से ,
करें शिकायत हाथ पैर को पटक पटक कर |
मम्मी ने जबरन दुद्धू था मुझे पिलाया,
आज  नहीं दादी ने केला मुझे खिलाया ||


बावा नीचे आज लेगये मुझे घुमाने ,
मैं दिन भर हंस-हंस गाता हूँ विविध तराने |
मेरी  भाषा कोई  समझ नहीं पाता  है,
इसीलिये  बस मुझको रोना आजाता है ||









6 टिप्‍पणियां:

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची