एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

  • सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है - *आपका कार्य हो, आपका इरादा मजबूत हो, और** आप किसी भी हालत में हार नहीं मानते।"* सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है "निरंतरता"। निरंतरता का मतलब है कि हम अपने ल...
    3 हफ़्ते पहले

रविवार, 22 जुलाई 2012

तकनिकी ब्लॉगस और वेबसाइट्स


मै ''आमिर '' दुबई से , आज आपके लिए लेकर आया हूँ तकनिकी ब्लोग्स और वेबसाइट्स .जहाँ पर आपको मिलेगा तकनिकी खज़ाना.और बहुत सारा तकनीकी ज्ञान.और आपके तकनिकी मसाइल होंगे चुटकियों में हल.तो आइये आज हिंदी की तकनिकी दुनिया की सैर करते हैं.
हिंदी में तकनिकी ब्लोग्स और वेबसाइट्स की इंटरनेट पर कोई कमी नही है.यहाँ आपको तरह तरह की जानकारियां मिलेंगी.और आपको तरह तरह के कंप्यूटर प्रोब्लेम्स के हल भी मिलेंगे.खास कर यहाँ पर आपको कई ऐसी चीजें मिल जाएँगी जिनकी आपको कई दिनों से तलाश थी.जिसके लिए आपने काफी सर्चिंग की थी.और अगर आपकी जरुरत की जानकारी आपको सही समय पर और वो भी हिंदी में मिल जाये तो क्या कहना.आइये आज मै उन ब्लोग्स और वेबसाइट्स के लिनक्स आपको देता हूँ ,जहाँ पर जानकारियों के खजाने हैं.बस इनमे से अपनी जरुरत की चीजें निकलने वाले चाहियें.यहाँ पर एक बात और भी अर्ज़ करना चाहूँगा की ''मास्टर्स टेक टिप्स ब्लॉग '' में मैंने ''तकनिकी ब्लोग्स और वेबसाइट्स ''के नाम से ब्लोग्स अपडेट्स भी लगाया है.आप वहां से किसी भी ब्लॉग या वेबसाईट पर क्लिक करके वहां पर जा सकते हैं.इसके अलावा भी मै इसी पोस्ट में ब्लॉग और वेबसाईट के नाम पर ही उनके लिंक दे रहा हूँ.ताकि आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाईट के नाम पर क्लिक करके सीधे उसी ब्लॉग या वेबसाईट पर जा सकते हैं. आइये इन तकनिकी ब्लोग्स और वेबसाइट्स की सैर करते हैं.आप इनमे से किसी भी तकनिकी ब्लॉग पर जाना चाहें तो आप उस ब्लॉग के नाम पर क्लिक करके सीधे उस ब्लॉग पर जा सकते हैं.ये तो मैंने चंद ही ब्लोग्स का जिक्र किया ,इनके अलावा भी बहुत सारे तकनिकी ब्लॉग हैं.जो की निस्वार्थ हिंदी भाषियों की सेवा का कार्य कर रहे हैं.

१. कंप्यूटर ज्ञान .





२.हिंदी टू टेक










३.कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स










४.कंप्यूटर दुनिया (हिंदी टेक गुरु )









५.यूनिक ब्लॉग











६.टिप्स हिंदी में










७.हिंदी 4 टेक











८.मनोज जैसवाल तकनीक ब्लॉग 








.ज्ञान दर्पण











१०.हिंदी ब्लॉग टिप्स







११.मास्टर्स टेक टिप्स 
















''आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको ''एक ब्लॉग सबका'' पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.


                                           ''आमिर दुबई.,, 




  'मोहब्बत नामा'
'मास्टर्स टेक टिप्स'          

6 टिप्‍पणियां:

  1. इतनी अच्छी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. आमिरभाई आपने बहुत ही अच्छी जानकारी उपलब्ध कराई है ! आपका हार्दिक आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!!!
    बड़े काम की पोस्ट है.....
    शुक्रिया आमिर साहब.

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी जानकारी उपलब्ध कराने के लिएआपका हार्दिक आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं samsung galaxy core 2 मोबाइल प्रयोग करता हुँ
    मेरे मोबाइल में otg cable सपोर्ट नहीं करता है
    क्या आप कोई android के बारे में मुझे बता सकती है जिससे otg cable मैं use कर सकूँ
    निखिल
    noida

    जवाब देंहटाएं

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची