एक ब्लॉग सबका में आप सभी का हार्दिक सुवागत है!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं!

यह ब्लॉग समर्पित है "सभी ब्लोग्गर मित्रो को"इस ब्लॉग में आपका स्वागत है और साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी! और मैने सभी ब्लॉगों को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी ब्लोग्गर मित्रो खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं

तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी ब्लॉग पर आपका हमेशा स्वागत है!"



यहाँ प्रतिदिन पधारे

बुधवार, 14 नवंबर 2012

गुमनामी में जीते नए हिंदी ब्लोग्स

दोस्तों ,ब्लोगिंग टिप्स की आज एक नयी पोस्ट लेकर हाज़िर हुआ हूँ.जिसका नाम है ''गुमनामी में जीते नए हिंदी ब्लोग्स'' 


नए ब्लोगर्स की व्यथा 

कई बार ब्लोगों पर सफ़र करते करते मै ऐसे कुछ ब्लोग्स पर भी पहुंचा,जहाँ मैंने लेखन की कला में माहिर ब्लॉग देखे.इतनी मेहनत और लगन से लिखते हैं ,हमारे नए हिंदी ब्लोगर.लेकिन इनकी लेखनी चंद लोगों तक महदूद होकर रह जाती है.वो इसलिए की इनको सिर्फ ब्लॉग पर पोस्ट करने का पता होता है ,ये नही मालुम होता की हम जो इतनी मेहनत और लगन से लिख रहे हैं,इन्हें जन जन तक कैसे पहुँचाया जाये.अपने ब्लॉग को सर्चिंग इन्जंस तक कैसे लाया जाये.ब्लॉग पर गेजेट्स विजेट्स कैसे लगाये जाएँ.ना ही ये पता होता है की अपनी पोस्ट्स अपने पाठकों तक ईमेल द्वारा कैसे पहुंचानी है.ना ये पता होता है की अपनी पोस्ट्स को फेसबुक पर दूसरी सोशल वेबसाइट तक कैसे पहुंचानी है.कैसे अपने ब्लॉग का प्रचार करना है.कैसे इसे फेमस बनाना है.सिर्फ इनके ब्लोग्स पर इनके जानने वाले ही पहुँचते हैं.नए पाठकों का आना इनके लिए एक ख्वाब जैसा होता है.सीधी सादी टेम्पलेट लगाकर सिर्फ पोस्ट के जरिये अपनी ब्लॉग को चलाते हैं.ब्लोगिंग के बारे में ,और ब्लॉग सम्बंधित इन्हें कुछ भी नही पता होता.और इनकी लेखनी इतनी कमाल की होती है की दिल में उतर जाये.मुझे इनके ब्लोग्स पर बड़ा रहम आता है.खुद ही पोस्ट्स लिखते हैं ,और अपने जानने पहचानने वालों को ईमेल या फेसबुक वगैरा पर लिंक भेज भेज कर पोस्ट्स पर बुलाते हैं.और उन्हें अपनी पोस्ट्स पढवाते हैं.या शायद फोन और मोबाईल मेसेज से भी उनको बुलाते हों तो कोई ताअज्जुब नही.उपर से वर्ड वेरिफिकेशन भी इनकी ब्लॉग से चिपका रहता है.इन्हें तो इसका ज्ञान नही होता.और लोग कमेंट्स देने से भी कतराते हैं.क्यूँ की इससे कमेंट्स देने में काफी परेशानी होती है.तो कभी कभी मिलने वाले कमेंट्स भी स्पेम में चले जाते हैं.जिसका इनको पता भी नही चलता.


इसके साथ होने वाली ना इंसाफी 

ये नए हिंदी ब्लोगर इतने मेहनती होते हैं.की कई कई घंटे लगाकर पोस्ट्स लिखते हैं.और उसे ब्लॉग पर भेजते हैं.जिसका इन्हें कोई फायदा भी नही मिलता.उसे कोई और उठा ले जाता है.और ना ये अपनी पोस्ट को अपने फोलोवर्स तक पहुंचा पाते हैं.और ना ही इनको ब्लॉग के प्रमोशन के बारे में कुछ पता होता है.और ना हो अपने ब्लॉग को आगे ले जाने के बारे में कोई ज्ञान होता है.उपर से इनकी पोस्ट्स को पोस्ट्स चोरी करने वाले भी चुरा लेते होंगे ,क्यूँ की इनकी तो कोई पहचान है नही ,इसलिए वो इनकी पोस्ट्स को चोरी करके अपने नाम से टिका देते होंगे.और इन्हें पता भी नही चलता होगा.इनकी मिसाल ऐसी है की ये मेहनत करके तरह तरह के मसाले डालकर खाना बनाते हैं ,और कोई चोर आकर इनके खानों को खा डालते हैं.और ये देखते रह जाते हैं.या इनका पकाया हुआ कोई अपने नाम से पेश कर देता होगा,की ये मैंने पकाया है.और साड़ी तारीफें वो लूटकर ले जाता है.और ये बेचारे देखते ही रह जाते हैं.एक से एक हिंदी में लिखने वाले ब्लॉग जगत में हैं ,जो की एक गुमनाम ब्लॉग लिए उसे चला रहे हैं.जिसका इनके अलावा ब्लॉग जगत में अपना कोई वजूद ही नही है.इनके साथ तरह तरह की ना इन्सफियाँ भी होती रहती हैं.और ये बेचारे कुछ भी नही कर पाते.क्यूँ की चोर अगर किसी जाने माने ब्लोगर की पोस्ट चुराते हैं तो पोल खुल जाने का डर तो रहता ही है.लेकिन इन गुमनामो की पोस्ट्स को चुरा कर अपने नाम से आगे बढ़ाने में चोरो को भी कोई डर खौफ नही होता.

नए ब्लोगर्स को आगे लाने वाला मंच 

इनकी गुमनामी देख देख कर मुझे इनसे बड़ी हमदर्दी होती है.बड़ा दिल करता है की इनकी मदद के लिए हिंदी ब्लॉग जगत के लोगों को सहयोग करना चाहिए.इनको आगे आने का एक मौका मिलना चाहिए.इनके ब्लोगों को हिंदी ब्लॉग जगत में लाना चाहिए.इसी जज्बे से मैंने ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''का आगाज़ किया था.देखते ही देखते मेरी कुछ कोशिशें रंग लायीं.और कई लोग मेरे इस काम में मेरे साथ समर्थन में उतरे.फिर हमने कई ब्लोग्स का सहयोग किया.उन्हें आगे लाने का प्रयास किया.और इनके लिए ब्लोगिंग टिप्स ,जानकारियां ,वगैरा पोस्ट कीं.ब्लॉग परिचय के सिलसिले भी रखे गये.साथ ही इनको गाइड करने की हर तरह की कोशिशें हमने इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड मंच के जरिये करनी शुरू कीं.हमारा मकसद यही रहा है की किसी भी तरह से इनको आगे लाया जाये.इनकी झिझक को ख़त्म किया जाये.इन्हें प्रचार प्रसार सिखाया जाये.इन्हें ब्लोगिंग सम्बंधित जानकारियां और टिप्स देकर इनकी मदद भी की जाये.और जरुरत पड़ने पर खुद अपना समय निकाल कर इनकी मदद की जाये.मै बिलकुल ये पसंद नही करता की कोई ब्लोगर मेरी नेकनामी करे,या मेरे गुण गाये.तारीफें करे ,या इस वजह से मेरे किसी ब्लॉग का अपडेट या लोगो लगाये की मैंने उसकी मदद की है.इससे तो मै खुद असहज हो जाता हूँ.अगर किसी ने इस वजह से अपडेट या लोगो लगाया भी है तो मै खुद उससे विनती करता हूँ की आप आज ही इसे हटा दें.क्यूँ की शायद लोग इसे भी मेरा या किसी और ब्लोगर का स्वार्थ समझ लें.और हमे किसी तरह का कोई स्वार्थ नही चाहिए.यही आप अपनी ख़ुशी से करते हैं,तो आप अपनी ब्लॉग के मालिक हैं.जो चाहे करें.

इनका हक़ इनको जरुर मिलेगा.

मै तो सिर्फ ये चाहता हूँ की इनके ब्लॉग जन जन तक पहुंचें.किसी भी स्वार्थ के लिए किये जाने वाले कार्य स्वार्थी होकर रह जाते हैं.हम तो सिर्फ इंडियन होने का फर्ज़ निभाना चाहते हैं.जो सिर्फ यही है की एक भारतीय दुसरे भारतीय के काम आये.हम हम वतन हैं.हिंदी हमारी भाषा है.इसको बढ़ावा देने के लिए हमे ही कुछ करना होगा.कोई अँगरेज़ आकर इसे बढ़ावा नही देगा.साथ ही एक मकसद ये रहा है इनके ब्लोगों को एक नयी पहचान दिलाई जाये.ये जो इतनी मेहनत और लगन से लिखते हैं ,इन्हें इसका फल मिलना चाहिए.इनको इनका हक़ जरुर मिलना चाहिए.


इनकी मदद को आगे आयें 

अगर आपमें से किसी को इस तरह के गुमनाम हिंदी ब्लॉग मिलते हैं तो या तो आप खुद आगे आकर उनकी मदद करें,और या फिर उन्हें ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''पर पहुंचा दें.यहाँ आमिर उनकी हर तरह से मदद करेगा.इन्हें आगे लाने में आप मेरी मदद करें.और अपने भारतीय होने का हक़ अदा करें.एक दुसरे की मदद करें.अपनी पहचान के लिए झुझते ब्लोगों को आगे लायें.हालाँकि मेरा शेडूअल भी काफी बिजी है.समय निकालना काफी मुश्किल होता है.लेकिन मै अपनी साप्ताहिक छुट्टी इन नए ब्लोगर्स को दे देता हूँ.हर हफ्ते मै किसी ना किसी ब्लोगर के साथ होता हूँ.कभी चेटिंग करने के साथ ,कभी फोन पर बात करते हुए ,उनके ब्लोग्स की मदद कर रहा होता हूँ.मैंने बाकायदा इनसे बात करने का टाइम टेबल भी बना रखा है.मै इनको दुबई में रहते हुए भी फोन करता रहता हूँ.कोशिश करता हूँ की हर एक को समय दूँ.और इनकी ब्लॉग समस्याओं को दूर करूं.
आपको बता इसलिए रहा हूँ ,ताकि आप भी इनकी मदद को आगे आयें.और कई ब्लोगर मदद कर भी रहे होते हैं.खुद मेरी भी कई ब्लोगर्स ने काफी मदद की है.और आज भी करते हैं.


दरवाजा सबके लिए खुला है 

इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड का दरवाजा हर नए भारतीय हिंदी ब्लोगर के लिए खुला है.आपको किसी भी प्रकार की ब्लॉग मदद चाहिए आप सीधे संपर्क कर सकते हैं.साथ ही आप या आपके किसी ख़ास का ब्लॉग गुमनामी के अंधेरों में भटक रहा है ,तो उसे ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''का दरवाजा बता दें.यहाँ आने के बाद उसे हर तरह से ब्लॉग मदद मिलेगी.उनकी ब्लॉग को एक पहचान दिलाई जाएगी,जिसके वो हकदार हैं.अगर कोई ऐसा है जो अच्छा लिखता है और उसे ब्लॉग बनाना नही आता.,और अपना ब्लॉग बनाना चाहता है ,तो उसे भी यहाँ भेज दें.उसे ब्लॉग बनाकर तैयार करके सोंप दिया जायेगा.लिखो और हिंदी को बढ़ावा दो.


''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''तो सभी भारतीयों का है 

ये हिंदी ब्लॉग जगत का ऐसा मंच है ,जो सबसे हटकर सबसे जुदा काम कर रहा है.हिंदी ब्लोगों और हिंदी ब्लोगर्स की मदद कर रहा है.इसमें अगर आप भी अपना सहयोग देना चाहें ,तो जरुर बताएं.आप इसे ज्वाइन कर लें.इसे सब्स्क्रिब करके इसकी पोस्ट्स ईमेल द्वारा प्राप्त करें.साथ ही मेरे साथ मिलकर हिंदी ब्लोगों और हिंदी ब्लोगर्स का भला करें.बस कोई भी स्वार्थ नही होना चाहिए.अगर आप अपने अन्दर ये जज्बा पाते हैं ,और अपने भारतीय हम वतनों के लिए समय भी निकाल सकते हैं.तो मुझे जरुर बताएं.बेचारे कई नए नए हिंदी ब्लोगर्स हैं ,जो हमारी राह देख रहे हैं.हमारा इन्तजार कर रहे हैं.की हम आयें और उनकी ब्लॉग सम्बन्धी मदद करें.उनके ब्लोगों को गुमनामी से निकाल कर एक नयी पहचान दिलाएं.उन्हें एक मौका दें आगे आने का.शायद उनमे से ही कोई हिंदी ब्लॉग जगत का नाम रोशन कर दे.मुझे उम्मीद है की आपका सहयोग हमेशा मुझे मिलता रहेगा.आप सभी की दुआएं और शुभकामनायें मेरे साथ रहीं ,तो ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''हिंदी ब्लॉग जगत में एक ऐसा नाम होगा जहाँ हर भारतीय ब्लोगर को ब्लॉग सम्बन्धी मदद मिले.जो ब्लोगों को आगे लाने ,और नए ब्लोगर्स को पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रहा है.आप सभी अपने अपने ब्लॉग पर इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड का लोगो या अपडेट लगायें.ताकि लोग आपके ब्लॉग से भी यहाँ आयें.शायद यहाँ आकर उनकी तलाश ख़त्म हो जाये.मै चाहता हूँ की जो जो भारतीय ब्लोगर मुझसे मोहब्बत करते हैं ,वो अपने ब्लॉग पर ''इंडियन ब्लोगर वर्ल्ड '' का लोगो जरुर लगायें.

बस इतना ही कहकर आपसे रुखसती लेता हूँ.बहुत जल्द एक नई पोस्ट के साथ फिर आमिर आप सबके बीच होगा.तब तक के लिए शब् बखैर.


''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''भारतीय ब्लोगर्स का वो सामूहिक ब्लॉग समूह है ,जो ब्लोगिंग टिप्स भी देता है ,और ब्लोगर्स का परिचय भी करवाता है ,और ब्लोग्स का भी परिचय करवाता है ,ब्लोगों का खूब खूब प्रमोशन करता है.और इंडियन ब्लोग्स का अपडेट्स लगाकर ज्यादा से ज्यादा पाठकों को इनके ब्लोग्स तक पहुंचता है.और ब्लोगिंग में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश करता है.और नए पुराने ब्लोगर्स को ब्लोगिंग की दुनिया के बारे में बारीकियां सिखाता है.और एक कामियाब ब्लॉग बनाने में हर संभव मदद करता है.अगर आपने इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड सामूहिक ब्लॉग को अभी तक ज्वाइन नही किया तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये.इसके सदस्य बन जाइये और ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड '' के साथ जुड़कर अपने ब्लोग्स को भी जन जन तक पहुंचाइये.और अपने ब्लोग्स का प्रमोशन कीजिये.और साथ ही इसकी हर पोस्ट्स को भी इमेल के जरिये प्राप्त करते रहिये.ताकि आपको ब्लोगिंग सम्बंधित जानकारियां मिलती रहें.और ब्लोगिंग टिप्स मिलते रहें.और नयी नयी ब्लोग्स के और नए नए ब्लोगर्स के बारे में भी जानकारियां मिलती रहें.आइये हम सब मिल जुलकर ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''को भारतीय ब्लोगर्स का सबसे कामियाब समूह बनाएं.इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड की ये पोस्ट आज एक ब्लॉग सबका पर भी भेज रहा हूँ। ताकि नए हिंदी ब्लोगर्स को रास्ता मिले। और एक नयी पहचान बनाने के लिए मौका मिले।

                                इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

''आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? अपनी राय निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें.और अगर आपको '' एक ब्लॉग सबका  '' ब्लॉग पसंद आई ,तो आज ही ज्वाइन कर लीजिये ,और इमेल्स के जरिये नई पोस्ट्स प्राप्त कीजिये.

                                                                ''आमिर दुबई.,,,

इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ब्लॉग की पोस्ट्स सूची

12 टिप्‍पणियां:

  1. नए ब्लोगर के लिये अच्छी जानकारी...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
    (¯*•๑۩۞۩:♥♥ :|| गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) की हार्दिक शुभकामनायें || ♥♥ :۩۞۩๑•*¯)
    ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ

    जवाब देंहटाएं
  3. sundar aur upyogi prastuti....."vehad jooruri ho gyaya nayo ko rasta dikhana,gr raste pr ye chal diye kuch ujala ho jayga..."

    जवाब देंहटाएं
  4. बिलकुल सार्थक बात काही आपने | चर्चा मंच में चर्चा लगाने के दौरान मुझे भी कई ऐसे ब्लॉगर मिले जो काफी अच्छा लिखते हैं पर सबकी पाहुच से बहुत दूर हैं |
    आपके द्वारा दी गई जानकारी उनके लिए मार्गदर्शक साबित होंगी |

    जवाब देंहटाएं
  5. सार्थक पोस्ट आमिर जी... निस्संदेह सबका मार्गदर्शन करेगी.

    जवाब देंहटाएं
  6. नये ब्लोगरों को मार्गदर्शन देने लिए के बधाई,,,,

    जवाब देंहटाएं
  7. एक अलग विषय पर मेरा ब्लॉग लिखा है मैंने - रहस्यमय और खोजपूर्ण . पढ़े-
    १.मेरे विचार :renikbafna.blogspot.com
    २-सत्य की खोज में :renikjain.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  8. एक अलग विषय पर मेरा ब्लॉग लिखा है मैंने - रहस्यमय और खोजपूर्ण . पढ़े-
    १.मेरे विचार :renikbafna.blogspot.com
    २-सत्य की खोज में :renikjain.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  9. हिंदी ब्लागर्स की दिल से सहायता करने के लिए धन्यवाद . हिंदी में ब्लॉग के कारण ही अनेक ज्ञान विस्तारित होते है , जिसपर किताबे उपलब्ध नहीं होती या फिर लोगो की नजर में नहीं आ पाती . हिंदी में होने से कंप्यूटर और इंटरनेट की जगत से हिंदीपाठी वर्ग आसानी से जुड़ जाता है .ज्ञान और अनुभवो का प्रसार भी हो पाता है जो नए लोगो के काम में आ पाता है . ब्लॉग के क्षेत्र में मै नया हूँ . मेरा हिंदी ब्लॉग पढ़िए -
    १.मेरे विचार : renikbafna.blogspot.com
    २. इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ : renikjain.blogspot.com
    -रेणिक बाफना

    जवाब देंहटाएं
  10. हिंदी ब्लागर्स की दिल से सहायता करने के लिए धन्यवाद . हिंदी में ब्लॉग के कारण ही अनेक ज्ञान विस्तारित होते है , जिसपर किताबे उपलब्ध नहीं होती या फिर लोगो की नजर में नहीं आ पाती . हिंदी में होने से कंप्यूटर और इंटरनेट की जगत से हिंदीपाठी वर्ग आसानी से जुड़ जाता है .ज्ञान और अनुभवो का प्रसार भी हो पाता है जो नए लोगो के काम में आ पाता है . ब्लॉग के क्षेत्र में मै नया हूँ . मेरा हिंदी ब्लॉग पढ़िए -
    १.मेरे विचार : renikbafna.blogspot.com
    २. इन सर्च ऑफ़ ट्रुथ : renikjain.blogspot.com
    -रेणिक बाफना

    जवाब देंहटाएं
  11. में तो हिंदी ब्लोग्स को पढने का आनंद लेता हूँ |आप का संकलन अच्छा है | इसी संकलन में क्या आप वरिष्ठ नागरिको की दशा-दिशा हेतु ब्लोग्स का संकलन भी करे तो आप की कृपा होगी |

    जवाब देंहटाएं

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए आप कमेन्ट के साथ ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

मेरी ब्लॉग सूची